‘तनाव मुक्त जीवन’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया

0
486

फ़रीदाबाद, हरियाणा: ब्रह्मा कुमारीज एनआईटी सेंटर द्वारा यूक्रेन से वापस आए एमबीबीएस के छात्रों के लिए ‘काउंसलिंग और तनाव मुक्त जीवन’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें उनको बताया गया कि वह तनाव मुक्त कैसे रह सकते हैं। इस कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावकों ने भी भाग लिया। छात्रों के मन में इस बात को लेकर भय उत्पन्न हो गया था कि उनका भविष्य अब क्या होगा। इस पर ब्रह्मा कुमारी पूनम बहन ने बताया कि जीवन में जो हो रहा है वह अच्छे के लिए हो रहा है, हमें परमात्मा में संपूर्ण विश्वास और निश्चय रखना चाहिए कि वह हमारे लिए सब कुछ अच्छा करेंगे। हमें अपनी चिंता परमात्मा को सौंप देनी चाहिए पूनम बहन जी ने बताया कि अभिभावकों को भी अपने बच्चों के प्रति तनाव नहीं आना चाहिए कि उनके बच्चों का क्या होगा बल्कि उन्हें यह सोचना चाहिए कि हमारे बच्चों का भविष्य बहुत उज्जवल होगा। हमारे बच्चों का भविष्य बहुत सुरक्षित है यही सकारात्मक सोच सकारात्मक परिणाम को आकर्षित करेगी। सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी उषा बहन ने कहां की मुश्किल की इस घड़ी में हम सब को धीरज धरना चाहिए क्योंकि धीरज का फल मीठा होता है। कार्यक्रम के अंत में सभी को छात्रों को राजयोग की अनुभूति भी कराई गई। इसके पश्चात छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि इस काउंसलिंग सेशन के बाद वह  अपने में एक शक्तिशाली ऊर्जा का प्रवाह अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब हमें पूर्ण विश्वास है कि जो कुछ हमारे साथ हुआ उसमें हम सब का कल्याण है और आगे भी सब कुछ अच्छा होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की आगे भी इस तरह के कार्यक्रम में आते रहेंगे। छात्रों के अभिभावकों ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के इस काउंसलिंग सेशन से ना केवल बच्चों का तनाव कम हुआ है बल्कि अभिभावकों का भी हौसला जागृत हुआ है। ऐसे समय पर काउंसलिंग सेशन आयोजित करके वह ब्रह्माकुमारी संस्थान का आभार प्रकट करते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें