जबलपुर: विश्व पर्यावरण दिवस में पौधा रोपण किया गया

0
203

जबलपुर,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव स्मृति भवन भवरताल की मुख्य संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन जी ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग प्रदान करने की हर एक सदस्य को प्रेरणा देते हुए कहा कि हर एक को अपने घर में या बगीचे में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए साथ ही उसके संरक्षण एवं संवर्धन का ध्यान रखना चाहिए | जिस तरह एक वृक्ष की उपस्थिति समूचे वातावरण के लिए शुद्दिकरण का कार्य करती है इसी प्रकार हमारे श्रेष्ठ विचारो का प्रभाव भी हमारे वातावरण पर पड़ता है| इसीलिए  सभी को अपने नकारात्मक मानसिक प्रदुषण से निजाद पाने के लिए सकारात्मक अध्ययन तथा चिंतन के साथ राजयोग का अभ्यास करना चाहिए जिससे की हम मानसिक पर्यावरण संवर्धन भी कर सकेगे | इस अवसर पर शोभा मालवीय ,बी के पूजा ,बीके प्रिया,बीके रस्मी ,बी के श्रस्ति, बी के रीता पांडे, दिशा पामलानी, रमाकांत श्रीवास ,अनील पटेल, रोहानी यादव, जगदीश भाई,विजय नायक,अनील पांडे, नरेश श्रीवास ,परेश बर्मन ,दीनदयाल कदम , राकेश भसीम ,हेमंत गोकलानी आदि ने वृक्षारोपण किया |   

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें