वडोदरा :Y20 प्रोग्राम – walk for Peace उपलक्ष्य में अलकापुरी सेवाकेन्द्र द्वारा वॉक का आयोजन किया गया

0
179

वडोदरा,गुजरात: Y20 प्रोग्राम – walk for Peace  उपलक्ष्य में  वडोदरा – अलकापुरी सेवाकेन्द्र द्वारा एक वॉक का आयोजन किया गया – बड़ी संख्या मेंसभी युवाओ ने अपनी अलग अलग संस्थान एवम स्कूल के साथ लिया भाग.
Y20 Program – walk for Peace – Health, Well being Sports : Agenda for Youth – का उदघाटन करते भ्राता प्रवीनभाई पटेल – चेरमेन  NEO tech Engineering Collage, भगिनी नीलम बेन – प्रिन्सिपल जय अम्बे विध्यालय, भगिनी संगीता बेन प्रिन्सिपल विथल विध्यालय, भगिनी मंजरी माथुर –  कोर्डीनेटर संत कबीर इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, SHE TEAM, Traffic Controller,भगिनी फाल्गुनी बेन – अक्षय पब्लिक स्कूल, भगिनी जानकी पटेल – सरस्वती स्कूल, भगिनी शीतल परिख – डाइरेक्टर पुष्टि फोनिक्स अँड ग्राममेर क्लासेस, भगिनी मीनाबेन चौहान – म्यूनिसिपल कोरपोरटोर वडोदरा, आदरणीय राजयोगीनी निरंजना दीदी जी –  सबजोन संचालिका अलकपुरी वडोदरा, ब्र कु नरेंद्र पटेल Walk for Peace  का उदेश्य और लक्ष्य के बारे मे स्पशता करते आदरणीय राजयोगीनी निरंजना दीदी जी –  ने कहा की वर्तमान समय शांति की जरूरत हर किसी की हे, आज हम केवल वॉक करेंगे परंतु शांति में हम सभी को रहने का लक्ष्य  रखना है.
Walk for Peace अलकपुरी सेवकेन्द्र से निकल 5 किलो मीटर तक अलकपुरी और आस पास से वडोदरा  विस्तार मे शांति का संदेश देते युवा भाई बहनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. अंत में सेवा केंद्र पर सभी के लिए प्रभु प्रशाद और सरबत की व्यवस्था की गई . 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें