सतना: Y20 कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत स्वास्थ्य, कुशलता एवं खेल, युवाओं के लिए एजेंडा वॉक फॉर पीस

0
191

सतना,मध्य प्रदेश। Y20 कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत स्वास्थ्य, कुशलता एवं खेल, युवाओं के लिए एजेंडा वॉक फॉर पीस युवा शांति पदयात्रासुख शांति की कामना से भरपूर हमारे अभिवादन को स्वीकार करें। और पैदल चलने के फायदे भी जाने……… चलने से ऊर्जा उत्पन्न होती हैं… चलने से प्रकंपन्न फैलता है…… चलने से जोश पैदा होता है….. चलने से मस्तिष्क में सकारात्मक परिवर्तन होता है….. एक लक्ष्य के लिए चलने से वातावरण में सकारात्मकता फैलती है…… साथ चलने से संबंधों में मधुरता बढ़ती है…….आयोजन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक दिनांक 11/06/2023, दिन-रविवार को आयोजित किया गया।  युवा शांति यात्रा को शुमकामना देते हुए कहा कि ये यात्रा भारत को विश्व गरु बनाने के सपने को साकार करेगा,युवा जब जग जायेगा,तब स्वर्ग धरा पर आयेगा। यह यात्रा नारायण द्वार सरस्वती चौक, सिमरिया चौक, बस स्टैंड, सिंधी कैंप, संतोषी माता मंदिर,बिरला हॉस्पिटल, बिरला खेल परिसर होते हुए स्थानीय ब्रह्माकुमारीज सेवा केन्द्र पहुँची। जहाँ सभी पदयात्री को मैंगो जूस पिलाया गया।सेवाकेन्द्र संचालिका बीके डॉ रानी दीदी जी नेयुवा शांति पदयात्रा का लक्ष्य और उद्देश्य बताते साकारात्मक जीवन जीने का संदेश दिया।ब्रह्माकुमारीज के युवा प्रभाग ने केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय के साथ मिलकर पूरे भारत में स्वास्थ्य, भलाई और खेल एजेंडा फॉर यूथ, इस थीम के तहत Y20 कार्यक्रम श्रृंखला आयोजित की है। कार्यक्रमों की Y20 वाली श्रृंखला युवाओं के लिए थीम पर खुद को संवेदनशील बनाने और शिक्षित करने के लिए एक अद्वितीय मंच के रूप में कार्य करेगी। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत इस शांति मार्च का आयोजन किया गया है। इस मार्च का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और हमारे समुदाय के भीतर शांति को बढ़ावा देना है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप भी इस कार्यक्रम के इस उद्देश्य को समझें और युवाओं को प्रेरित करें। निकट सेवा स्थानों पर ब्रम्हाकुमारीज़ के सेवाओं का लाभ लें और शांतिपूर्ण विश्व बनाने के इस प्रयास में आप अपना अमूल्य सहयोग दें।
आप जानते होंगे कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय 8 दशकों से अधिक समय से एक मूल्य आधारित समाज के लिए समर्पित है। 5 महाद्वीप में 8000 + सेवाकेंद्रो की अपने वैश्विक नेटवर्क के साथ इनसे संयुक्त राष्ट्र में NGO सदस्यता अर्जित की है और यूनिसेफ इस USOC और UNDP जैसे विभागों के साथ सहयोग किया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें