धडगाव, महराष्ट्र। ब्रह्माकुमारीज़ ने पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण। ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी ने पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधे लगाने का आह्वान किया और शुद्ध विचार रखने की प्रेरणा दी। पेड़ के कई फायदे हैं कि वो हमें गर्मी से बचाता है, हमें ऑक्सीजन देता है, फल-फूल देता है, इसलिए पेड़ को काटने के बजाय अपने अंदर की नकारात्मकता को काटने को कहा। कार्यक्रम में 15 से 20 भाई-बहनों को अपने घरों के पास पौधे लगाने को कहा ताकि उनकी देखभाल की जा सके।
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर धडगाव: ब्रह्माकुमारीज़ ने पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण