बिजावर,मध्य प्रदेश: युवाओं में आत्म- जागरूकता और चरित्र निर्माण की दिशा में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उप सेवा केंद्र बिजावर (जिला छतरपुर मध्य प्रदेश) के द्वारा युवाओं को आध्यात्मिकता और मूल्यों के प्रति जागृत करने हेतु ग्राम पनागर में प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें आत्म-सशक्तिकरण, आध्यात्मिक जागृति विषय पर विशेष ध्यान दिया गया। बिजावर सेवा केंद्र प्रभारी बीके प्रीति बहन ने ग्रामीण युवाओं को भविष्य की तस्वीर बताते हुए कहा कि गांव में रहने वाला युवा शहर और गांव दोनों को उज्जवल बना सकता है क्योंकि ज्यादातर शहर में रहने वाले युवा ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं ऐसे युवा गांव और शहर दोनों परिवेश को भलीभांति समझ कर भारत को बुलंदियों पर पहुंचाने में सक्षम है।
प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में (ग्राम पनागर) सरपंच प्रकाश कुमार चौरसिया, डीसी स्कूल ऑर्गेनाइजेशन यूनिसेफ के संचालक भ्राता राहुल दुबे, अध्यापक अनुराग चौरसिया, (ग्राम नयागांव) सरपंच गुड्डू राजा तथा पत्रकार कपिल खरे उपस्थित रहे। प्रोग्राम के अंत में सभी को ईश्वरीय सौगात और प्रसाद वितरण किया गया
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर बिजावर: युवाओं को आध्यात्मिकता और मूल्यों के प्रति जागृत करने हेतु ग्राम...