सिंगरौली,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज तपोवन कॉन्प्लेक्स विंध्यनगर में दिनांक 16 जून को “आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा भारत का उदय” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया l यह वर्ष सकारात्मक परिवर्तन के रूप में मनाया जा रहा है इस कार्यक्रम में विशेष पंजाब से आदरणीय राजयोगिनी प्रेम बहनजी जो कि ब्रह्माकुमारीज पंजाब जोन इंचार्ज है, भोपाल जोन डायरेक्टर आदरणीय राजयोगिनी बीके अवधेश बहनजी, छतरपुर से आदरणीय शैलजा बहनजी, समाज सेवा प्रभाग की क्षेत्रीय संयोजिका, राजयोगिनी रेखा दीदी जी युवा प्रभाग की क्षेत्रीय संयोजिका व सिंगरौली की क्षेत्रीय संचालिका बीके शोभा दीदी जी उपस्थित रहे l साथ ही सिंगरौली के विभिन्न क्षेत्रों से विशेष अतिथि गड़ भी उपस्थित रहे हरीश दुहान जी महाप्रबंधक एनसीएल निगाही, अनुराग मोदी जी सीइओ जिला पंचायत, अरुण पांडे जी टी.आई बैढन, राजा राम केसरी जी व्यापार मंडल अध्यक्ष, प्रीति मैडम तहसीलदार, जितेंद्र प्रसाद एडिशनल वाइस प्रेसिडेंट रिलायंस सासन पावर प्लांट, वी. महतो अम्लोरी परियोजना, समाज सेवी आशा गुप्ता जी, नरेंद्र मिश्रा जी राष्ट्रीय पत्रकार संगठन से उपस्थित रहे l सभी ने दीप प्रज्वलन कर अंब्रेला थीम “आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा भारत का उदय” जिसके अंतर्गत इस वर्ष को सकारात्मक परिवर्तन का वर्ष रूप में मनाने का शुभारंभ उद्घाटन द्वारा किया गया l इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी के जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प किया गया l सभी अतिथियों ने कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभ भावना व्यक्त की और ब्रह्माकुमारीज द्वारा समय प्रति समय चलाए जा रहे अभियान जैसे नशा मुक्त भारत अभियान और युवाओं द्वारा आयोजित “वॉक फॉर पीस” को सफलतापूर्वक करने के लिए सराहा निरंतर प्रयास एवं परिवर्तन के प्रति संस्था के बढ़ते कदमों के उत्साह को वर्णन किया l साथ ही ब्रह्माकुमारीज में 5 वर्ष से अधिक ग्रहस्थ ऋषियों जो नियमित राजयोग का अभ्यास कर रहे हैं व नियमों का पालन कर रहे है उनका भव्य सम्मान समारोह भी मनाया गया l परमात्मा के दिए हुए नियम पवित्रता का पालन , सात्विक भोजन, और देवी गुणों की धारणा कर रहे ऐसे युगल जोड़ों का सम्मान कर ईश्वरीय सौगात भेंट की गई l
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर सिंगरौली:”आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा भारत का उदय” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया...