सटाना ,महाराष्ट्र: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम रखा गया. मुख्य अतिथि के रूप में नगराध्यक्ष सुनील मोरे ,नगरसेवक दतू बैताडे ,नगर सेविका सुरेखा बचछाव, संगीतयोगा टीचर डॉ उज्जवल कपड़नीस एमडी मेडिसिन, डॉक्टर मल्हार देशपांडे नेत्र रोग तज्ञ शांतिवन के बीके भास्कर भाई बीके कृष्णा भाई तथा बीके अंजू लता दीदी इनकी उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर परमात्मा की याद में प्रोग्राम कि शुरुआत की तथा आए हुए मेहमानों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया . डॉक्टर मल्हार देशपांडे ने सभी को राज योगा के फायदे और अपना अनुभव सुनाया. डॉ उज्जवल कपड़नीस ने म्यूजिकल एक्सरसाइज करवाई तथा रोगों का कारण और निवारण सुनाया. नगर अध्यक्ष सुनील मोरे ने संस्था की सेवाओं की सराहना करते हुए खुद भी राज योगा मेडिटेशन के कोर्स के लिए आएंगे ऐसा संकल्प किया . आगे भी संस्था की तरफ से ऐसे प्रोग्राम निरंतर चलते रहे जिससे शहर का वातावरण आध्यात्मिक बनता है कहते हुए धन्यवाद दिया. योगासन टीचर हर्षाली पवार ने सभी से योगासन करवाएं तथा उनकी बेटी नेहा पवार ने योगासन का डेमो दीया. बीके भास्कर भाई ने सभी को योग दिन की शुभकामनाएं दी तथा बीके अंजू लता बहन ने सभी को संस्था का परिचय देते हुए मेडिटेशन कोर्स करने का आवाहन किया. मेहमानों को ईश्वरीय सौगात तथा प्रसाद दिया गया. बाकी सभी लोगों को शुभ संकल्पों के कार्ड तथा शिव आमंत्रण वितरित किए गए. सूत्रसंचालन बीके सोनू बहन ने किया.