बिलासपुर: ब्रह्मा कुमारी मंजू दीदी ने जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित योग अभ्यास कार्यक्रम का किया संचालन

0
129

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित योग अभ्यास कार्यक्रम का टिकरापारा सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्मा कुमारी मंजू दीदी ने किया संचालन…

योग करेंगे-रोज करेंगे, स्वस्थ रहेंगे-मस्त रहेंगे….ब्र.कु. मंजू दीदीबहतराई इन्डोर स्टेडियम में हुआ सामूहिक योगाभ्यास


बिलासपुर-छत्तीसगढ़: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया। सामान्य योग अभ्यासक्रम के अनुसार योग का संचालन कर रहीं टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी एवं छत्तीसगढ़ योग आयोग की पूर्व सदस्य ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी के निर्देशन में विभिन्न संस्थाओं के योग प्रशिक्षकों ने योग प्रदर्शन किया। इसमें छ.ग. योग आयोग से अजय भाई, अनुराग भाई, ब्रह्माकुमारीज़ से नीता बहन व प्रीति बहन, गायत्री परिवार से सुजाता बहन व इन्दु बहन, आर्ट ऑफ लिविंग से प्रीतपाल भाई उपस्थित रहे।मंजू दीदी ने योग अभ्यास के अंत में संकल्प, ध्यान व शान्ति पाठ कराया और कहा कि ज्यादातर लोग केवल 21 जून को एक ही दिन योग अभ्यास करते हैं आज के दिन हमें योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लेना चाहिए। यह आयोजन हमें रोज ही योग अभ्यास करने के लिए बल देता है।
इन्हें देखकर आमंत्रित अतिथि एवं जनसमूह ने एकमयता व अनुशासन के साथ बहुत ही सुन्दर योग का अभ्यास किया। मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव डॉ. रश्मि सिंह के साथ संभाग आयुक्त भीमसेन जी, कलेक्टर सौरभ कुमार जी, नगर निगम आयुक्त एवं अन्य अतिथि गण उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें