मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरबिजावर: सब जेल में लगभग 150 कैदियों को रक्षा सूत्र बांधकर ईश्वरीय...

बिजावर: सब जेल में लगभग 150 कैदियों को रक्षा सूत्र बांधकर ईश्वरीय प्रसाद दिया गया

बिजावर,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बिजावर की संचालिका बी.के. प्रीति बहन के नेतृत्व में सब जेल बिजावर में लगभग 150 कैदियों को रक्षा सूत्र बांधकर ईश्वरीय प्रसाद दिया गया।
बी.के. प्रीति बहन ने सभी कैदी भाइयों को इस पवित्र रक्षा बंधन पर्व पर पांच विकारों से मुक्त होने का सहज अभ्यास बताया कि हमें रोज अपने से यह कहना है कि हम विकारों से मुक्त पवित्र आत्मा है क्योंकि जब कोई आत्मा इन विकारों के वशीभूत होती है तब ना वह अपनी रक्षा कर सकती है, और ना दूसरों की।
जेलर साहब भ्राता मुकेश मांझी ने भी सभी कैदी भाइयों से कहा कि मन ही हमारा मित्र और मन ही हमारा शत्रु होता है यही जीवन जीने की कला भी सिखलाता है तो जीवन नष्ट करने की सलाह भी देता है इसीलिए  प्रीति बहन द्वारा सिखाए गए राजयोग को प्रतिदिन करने से आपका मन आपका मित्र बन जाएगा। ब्रह्मकुमारी बहनों ने जेलर साहब भ्राता मुकेश मांझी सहित सभी स्टाफ को  बांधा रक्षा सूत्र।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments