रायपुर, छ.ग.: रक्षाबन्धन के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ब्रह्माकुमारी आशा दीदी, ब्रह्माकुमारी सविता दीदी और ब्रह्माकुमारी वनिषा दीदी ने परमात्मा की याद में पावन राखी बाँधी और माउण्ट आबू में आयोजित ग्लोबल समिट में भाग लेने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर बीके हीरेन्द्र और बीके महेश भाई भी उपस्थित थे।


