शिमला: राखी के पावन पर्व पर ब्रह्मा कुमारी बहनों ने कैथू जेल शिमला में 250 कैदी भाई बहनों को राखी बाँधी

0
210

शिमला, हिमाचल प्रदेश: राखी के पावन पर्व पर ब्रह्मा कुमारी बहनों ने कैथू जेल में 250 कैदी भाई बहनों को राखी बाँधी तथा ईश्वरीय देकर उनसे व्यसन मुक्त की प्रतिज्ञा भी करवाई उप सेवा केंद्र संचालिका बी के सुनीता ने राजयोग मेडिटेशन के फायदों के बारे में बताया | बी के रितु ने सकरात्मक सोच द्वारा सुखमय जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जेल के प्रभारी प्रकाश चाँद ने बी के बहनों से आग्रह किया की वे समय प्रति समय आकर कैदी भाइयों को आध्यात्मिक  द्वारा जीवन जीने की में निपुण बनाए |  

इसके अतिरिक्त हिमाचल विधान सभा सचिव भ्राता यशपाल शर्मा को बी के दुर्गा बहन ने राखी का सन्देश देकर उनकी कलाई पर राखी बाँधी तिलक लगा कर  मुख मीठा करवाया | और हिमाचल प्रदेश टुरिज्म कॉर्पोरेशन के महा प्रबंधक और जॉइंट कंट्रोलर भ्राता बृजलाल भारद्वाज जी को राखी बाँधी| साथ ही हिमचाल रेलवे शिमला के स्टेशन मास्टर जगदीश को राखी बाँधी|  

1) 250 कैदी भाई बहनों को राखी बांधते हुए बी के सुनीता बहन और बी के रितु बहन. 

2) हिमाचल विधान सभा सचिव भ्राता यशपाल शर्मा को राखी बांधते हुए बी के दुर्गा बहन और  बी के गीता बहन. 

3) हिमाचल प्रदेश टुरिज्म कॉर्पोरेशन के महा प्रबंधक और जॉइंट कंट्रोलर भ्राता बृजलाल भारद्वाज जी को राखी बांधते हुए बी के दुर्गा बहन और  बी के गीता बहन. 

4) हिमचाल रेलवे शिमला के स्टेशन मास्टर जगदीश को राखी  बांधते हुए बी के दुर्गा बहन और  बी के गीता बहन. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें