नवसारी आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
नवसारी,गुजरात: स्नेहकुंज सेवाकेंद्र की ओर से ब्रह्माकुमारी बहनो द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मामलतदार ऑफिस, न्यायालय, कॉलेज, वृद्धाश्रम, पुलिस डिपार्टमेंट, सब जेल, बस स्टॉप, गवर्मेन्ट ऑफिसेस और हॉस्पिटल के लोगो को राखी बांधकर ईश्वरीय संदेश दिया गया। साथ में बड़े अधिकारिओ को ईश्वरीय सौगात दि गई।














