पुणे -हडपसर,महाराष्ट्र। संकेतपार्क सेवाकेंद्र की ओर से जन्माष्टमी के पर्व पर दही हांड़ी और सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया ।
छोटे छोटे बच्चे श्रीकृष्ण, राधा और सुदामा के रूप में सजे सजाये बहुत ही रमणीक और आकर्षित लग रहे थे। श्रीकृष्ण को झूला में झूलाने के लिए सभी का बहुत आग्रह था और आदर के साथ लम्बी लाइन भी लगी थी ।
बच्चो ने अलग अलग संगीत और नृत्य के साथ कार्यक्रम की शोभा बधाई ।
कार्यक्रम के आंत में दही हांड़ी फोड़ कर बच्चो की टोली ने माखन खाने का आनंद भी लिया ।
संकेत पार्क सेवाकेंद्र के संचालिका बी के गौरी दीदी और ससानेनगर सेवाकेंद्र की बी के सरिता दीदी ने सबको जन्माष्टमी की बधाई दी ।
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर पुणे: जन्माष्टमी के पर्व पर दही हांड़ी और सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया