मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरआगरा: नवरात्रि झांकी का उद्घाटन सेवला के पार्षद श्री राकेश बघेल जी...

आगरा: नवरात्रि झांकी का उद्घाटन सेवला के पार्षद श्री राकेश बघेल जी ने किया

आगरा,उत्तर प्रदेश: ब्रह्मा कुमारीज़ आगरा आर्ट गैलरी म्यूज़ियम के: न्यू सुरक्षा विहार सेवाकेंद्र पर नवरात्रि की झांकी का शुभ आरंभ हुआ। नवरात्रि झांकी का उद्घाटन सेवला के पार्षद श्री राकेश बघेल जी ने किया।

म्यूजियम इंचार्ज बी.के मधु बहन, माला बहन ने बताया की देवियों को शिव शक्ति क्यों कहा जाता है। परमात्मा शिव जब सृष्टि पर अवतरित होते है, तो हमें भारत का प्राचीन योग ब्रह्मा के द्वारा सिखाते है, हम योग के द्वारा अर्थात परमात्मा से मन और बुद्धि का कनैक्शन जोड़ कर उनसे शक्ति लेते है, जिसे राजयोग कहा जाता है। राजयोग का अर्थ है, अपने को आत्मा निश्चय कर परमपिता परमात्मा को याद करना। 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष बी.के. सावित्री बहन, संगीता बहन, रेखा बहन, महावीर सिंह भाई, राजबीर सिंह भाई, लक्ष्मण भाई, आदि भाई बहनों का सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments