माउंट आबू: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी डॉ. निर्मला दीदी की देह पंचतत्व में विलीन

0
567

डॉ. निर्मला की देह पंचतत्व में विलीन

बैकुंठी में उमड़े देशी-विदेशी श्रद्धालु, पांडव भवन से मुक्तिधाम पहुंची यात्रा

माउंट आबू: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संयुक्त मुख्य प्रशासिका तथा माउंट आबू के ज्ञान सरोवर अकादमी के डायरेक्टर राजयोगिनी डॉ. निर्मला दीदी की देह शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गईI पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही दीदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी।

संगठन की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी रतन मोहिनी जी, अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी मोहिनी बहन, अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका जयंती बहन, संयुक्त मुख्य प्रशासिका मुन्नी बहन, संयुक्त मुख्य प्रशासिका संतोष बहन, संयुक्त मुख्य प्रशासिका शशि बहन, महासचिव बीके निर्वैर, अतिरिक्त सचिव बृजमोहन आनंद, शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष मृत्युंजय, मल्टीमीडिया प्रमुख करुणा, ग्लोबल अस्पताल निदेशक डॉ. प्रताप मिड्ढा आदि देखरेख में 89 वर्षीय दीदी निर्मला की पार्थिव देह की बैकुंठी निकाली गईI बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धाजंलि अर्पित की।

इसके बाद बैकुंठी यात्रा संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय पांडव भवन पहुंचीI उसके बाद संस्थान संस्थापक समाधि स्थल शांतिस्तंभ, हिस्ट्री हॉल, बाबा का कमरा (मेडिटेशन रूम), तपस्या स्थली कुटिया से होते हुए ओम शांति भवन पहुंचकर सूर्यास्त दर्शन मार्ग स्थित अध्यात्मिक संग्रहालय होते हुए मुक्तिधाम पहुंचीI इस दौरान नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य, मांगीलाल काबरा, हाजी मोहम्मद साबिर कुरैशी समेत बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें