मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरफ़ैज़ाबाद: बी.के. डॉ मृत्युंजय भाईजी का अयोध्या आगमन पे संतों के द्वारा...

फ़ैज़ाबाद: बी.के. डॉ मृत्युंजय भाईजी का अयोध्या आगमन पे संतों के द्वारा सम्मान समारोह

फ़ैज़ाबाद,उत्तर प्रदेश: ब्रह्माकुमारीज़ के कार्यकारी सचिव बी.के.मृत्युंजय भाई जी के अयोध्या आगमन पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अयोध्या के सन्त 1. श्री श्री 1008 सत्येन्द्र दास जी महाराज – मुख्य पुजारी श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या  2. जगद्गुरु श्री श्रीधराचार्य जी महाराज – श्री अशर्फ़ी भवन 3. मं. पवन कुमार दास महाराज फलाहारी (राजयोगी ऊँची खड़ाऊ वाले) श्री हनमत ध्यान भवन प्रहलाद घाट 4. रामशरण दास जी महाराज – रामायणी, मानस व्यास, स्वर्गद्वार, अयोध्या 5. विजय रामदास जी महाराज (तेरहत्यागी) खाक चौक, अयोध्या 6. चिन्मयानन्द जी महाराज – कटरा कुटी धाम ने समारोह में शिरकत की तथा ब्रह्माकुमारिज़ की सराहना की। समारोह में बी.के. कोमल, सम्पादक – मधुबन न्यूज़, बी. के. शिविका बहन, मुख्यालय संयोजिका- शिक्षा विभाग, बी.के. शशी – स्थानीय सेवा केन्द्र प्रभारी, बी.के. दीपेन्द्र, प्रबन्धक – वाराणसी सब ज़ोन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संत महात्माओं का बहुमान किया गया इसके पश्चात उन्हें ईश्वर सौग़ात भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर बनारस के वरिष्ठ राजयोगी बी.के. पंकज समेत कई लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments