सम्बलपुर,ओडिशा: महिला प्रभाग की विशेष मीटिंग तथा ट्रैनिंग रही जिसमें भारत के अलग अलग प्रांतों से यथा – राजस्थान, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ऑडिशा और दिल्ली से करीब 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 8 दिसंबर को पावन सरोवर में “खुशहाल महिला एवं खुशहाल परिवार” विषय एक विशेष महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे पश्चिमी ऑडिश से करीब 700 महिलाओं ने भाग लिया |कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदरणीय चक्रधारी दीदी जी, डा सविता दीदी जी, सम्बलपुर सबजोन प्रभारी बीके पार्वती दीदी जी तथा दिल्ली रजोरी गार्डन सबजोन प्रभारी बीके शक्ति दीदी जी भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में State President, Legal Rights Council (Odisha) तथा देवगढ़ की रानीसाहेबा Arundhati Kumari Devi ji एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में Indian Women’s Right Activist & Author Manasi Pradhan जी उपस्थित रहे ।
पार्वती दीदी जी ने सभी का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के लक्ष्य और उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि नारी सहनशील, सकारात्मकता मानभाव रख स्वयं सुखी रहने से परिवार भी सुखी रहेगा | ब्र.कु चक्रधारी दीदी एवं डॉ सविता दीदी ने सुखी परिवार बनाने के लिए आध्यात्मिक ज्ञान की धारणा हमारे जीवन में कितनी जरूरी है, इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी | विशिष्ठ अतिथि रानिसाहेबा अरुंधती देवी जी एवं मानसी प्रधान ने भी आध्यात्मिक जीवन के ऊपर कुछ अनुभव सभी को सुनाकर औरों को भी अपने जीवन में आध्यात्मिकता अपनाने के लिये प्रोत्साहीत किया | कार्यक्रम के अंत में दिल्ली से पधारी शक्ति दीदी जी ने राजयोग कमेंट्री के माध्यम से सभी को राजयोग का अभ्यास करवाया |
कुमारी प्रियान्सी, मनस्वी, आन्या, आराध्या ने स्वागत एंव उत्साह वर्धक नृत्य प्रस्तुत किया | सम्बलपुर सब जोन प्रभारी राजयोगिनी पार्वती दीदी जी के नेतृत्व में यह सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण हूये।