बी.एल. डब्लू. बज़रडीहा सेवाकेंद्र द्वारा चितईपुर में नये भवन का निर्माण।
स्थानीय प्रभारी ब्र.कु. सरोज़ दीदी ने वरिष्ठजनों के साथ सभी अतिथियों और परमात्म कार्य में सहयोगी सभी भाई-बहनों का हार्दिक आभार जताया
खुशनुमा माहौल में आयोजित गृह प्रवेश में राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी ने साकार बाबा द्वारा वाराणसी में 10 म्यूज़ियम बनाने के वरदान की दिलाई याद ताज़ी हुई यादें
क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी, प्रदेश के मंत्री भ्राता रविंद्र जायसवाल जी, महापौर भ्राता अशोक तिवारी जी, एम. एल. ए. सुनिल पटेल जी, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह जी, पूर्व एम.एल.सी. केदारनाथ सिंह जी, क्षेत्रीय प्रबंधक राजयोगी ब्र.कु. दीपेंद्र भाईजी, वरिष्ठ राजयोगिनी ब्र.कु. मधु दीदी जी, ब्र.कु. रंजना दीदी जी, वरिष्ठ भ्राता ब्र.कु. मोहन भाई जी, ब्र.कु. पंकज भाई जी, ब्र.कु. ओ.एन. उपाध्याय के साथ अनेक वरिष्ठजन रहे उपस्थित ।
वाराणसी,उत्तर प्रदेश । वाराणसी का सुप्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना बी.एल.डब्लू. के करीब बज़रडीहा में संचालित सेवाकेंद्र द्वारा चितईपुर के गौतम नगर कालोनी में सेवाकेंद्र के नये भवन का निर्माण सु-सम्पन्न हुआ । ब्रह्माकुमारीज़ पूर्वी उ.प्र. और पश्चिम नेपाल की क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी के साथ प्रदेश के न्यायालय, पंजिकरण और स्टाम्प शुल्क मंत्री भ्राता रविंद्र जायसवाल के साथ वाराणसी के महापौर भ्राता अशोक तिवारी जी, एम.एल.ए. रोहनिया सुनिल पटेल जी के साथ पूर्व एम.एल.सी., एम.एल.ए., पार्षद भ्राता , कालोनी के अध्यक्ष भ्राताआदि की उपस्थिति में उक्त भवन का विधिवत गृह प्रवेश कार्यक्रम सु-सम्पन्न हुआ ।
उक्त भवन के प्रवेश द्वार पर रिबन काटने के साथ राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी ने कलश में दीप जलाकर गृह प्रवेश कराया । दीदी के साथ प्रदेश के लोकप्रिय मंत्री भ्राता रविंद्र जायसवाल जी, वरिष्ठ राजयोगिनी ब्र.कु. मधु दीदी, क्षेत्रीय प्रबंधक राजयोगी ब्र.कु. दीपेंद्र, ब्र.कु. रंजना दीदी आदि ने नारियल तोडकर गृह प्रवेश की रस्म अदायगी की ।
भवन के साथ सुन्दर रूप से निर्मित बाबा का कमरा, क्लास रूम और किचन का भी दीदियों के साथ अतिथियों ने रिबन काटकर विधिवत गृह प्रवेश को सम्पन्न कराया । इसके पूर्व वरिष्ठजनों के साथ अतिथियों ने परमात्मा शिव के ध्वज़ का ध्वज़ारोहण करने के साथ शांति का प्रतीक कबूतर और गुब्बारे उडाकर विश्व शांति की कामना की ।
क्षेत्रीय निदेशिका ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी एवं माननीय मंत्री जी के आगमन पर बैण्ड की धून के साथ कलशधारी 21 कन्याओं ने उनकी अगवानी की । माननीय मंत्री जी ने शाखा प्रभारी ब्र.कु. सरोज़ दीदी जी को बुके देकर सम्मानित किया। भव्य और खुशनुमा माहौल में आयोजित गृह प्रवेश समारोह में वाराणसी के अनेक सेवाकेंद्रों की निमित्त बहनों के साथ सैकडों भाई-बहनों की उपस्थिति रही ।
राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी के साथ वरिष्ठजनों और अतिथियों का हुआ भव्य श्रृन्गार, किया सम्मान, परमात्मा को स्वीकार कराया भोग
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ बज़रडीहा/बी.एल.डब्लू. परिवार की ओर से ब्र.कु. सरोज़ दीदी, ब्र.कु. चंदा बहन, ब्र.कु. नेहा बहन, साधना, प्रीती, श्रेया, सौम्या, पूजा आदि बहनों ने क्षेत्रीय निदेशिका ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी के साथ सभी वरिष्ठजन और अतिथियों को साफा, चुनरी, माला, तिलक, अंगुठी आदि पहनाकर भव्य रूप में स्वागत और सम्मान किया ।
उक्त अवसर पर ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी ने शाखा प्रभारी ब्र.कु. सरोज दीदी और ब्र.कु. चंदा बहन को बापदादा की ओर से विजय और सफलता का प्रतीक पुष्पहार पहनाकर स्नेह भरी प्यार देते हुए श्रृन्गारित किया । भोग पश्चात् संदेश सुनाते हुए ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी जी ने कहा कि प्यारे बापदादा ने इस सेवा के निमित्त बनी हुई बहनों और सर्व सहयोगी भुजाओं को वतन में ईमर्ज कर दिव्य वरदानों से भरपुर करने के साथ फूलों की वर्सा की । उन्होने कहा कि बापदादा ने आप निमित्त आत्माओं को बहुत ही स्नेह भरी प्यार और दुलार देते हुए सदा निर्विघ्न रूप से आगे बढ्ने की दिव्य शक्ति प्रदान किया है ।
दीप प्रज्ज्वलन के साथ आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने दी शुभ-कामना
गृह प्रवेश समारोह के तहत आयोजित विविध कार्यक्रमों के अंत में दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुभ-कामना प्रदान का कार्यक्रम आरम्भ हुआ । कार्यक्रम में कु. ज्योति ने स्वागत नृत्य तो ब्र.कु. सरोज दीदी ने स्वागत मंतव्य प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन ब्र.कु. विपिन भाई ने तो ब्र.कु. ओ.एन. उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया ।
अपनी शुभ-कामनाएं देते हुए संस्था की क्षेत्रीय निदेशिका ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी ने कहा कि यह निश्चित ही बहनों की वर्सों की त्याग, तपस्या और सेवा का प्रतिफल है जो कि प्यारे बापदादा ने यह सुन्दर भवन सेवा के निमित्त निर्मित किया। हम निमित्त बहनों के साथ सहयोगी सर्व ब्रह्मावत्सों को सदा बापदादा की गोद में पलते हुए निर्विघ्न आगे बढ्ने की शुभ-कामना देते हैं।यह भवन निश्चित ही अनेक आत्माओं को परमात्म वरदानों से सम्पन्न कराने के निमित्त बनेगा ।
स्थानीय एम.एल.ए. सुनिल पटेल जी ने संस्था के आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए अपनी ओर से सदा संस्था के कार्यों में साथ देने की बात कही।पूर्व विधायक भ्राता सुरेंद नारायण सिंह जी ने मानवता की निस्वार्थ सेवा में समर्पित बहनों से दिव्य प्रेरणा लेते हुए नारी शक्ति का मिसाल बनने का आव्हान किया ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ राजयोगिनी ब्र.कु. मधु दीदी, ब्र.कु. रंजना दीदी, राजयोगी ब्र.कु. दीपेंद्र के साथ ब्र.कु. मोहन, ब्र.कु. पंकज, ब्र.कु. विंदु, ब्र.कु. मोहिनी, ब्र.कु. उमा, ब्र.कु. चंदा, ब्र.कु. वंदना आदि ने भी अपनी शुभ-कामनाएं दी । उक्त अवसर पर ब्र.कु. राधिका, ब्र.कु. सुमन, ब्र.कु. बीनू, ब्र.कु. तारा, ब्र.कु. तापोशी, ब्र.कु. सरिता, ब्र.कु. सोनी, ब्र.कु. राजकन्या, ब्र.कु. अनिता, ब्र.कु. गीता, ब्र.कु. राजू, गंगाधर, सत्यनारायण, जगदीश आदि बहनों और भाईयों की उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से ब्र.कु. आशिष, पंकज अरोडा, राज़ भाई, अमित भाई, श्याम भाई, सूरज, अभिनंदन, सौरभ, राजकुमार, कैलाश, छोटेलाल, राजेंद्र, महेंद्र, पुष्पा माताजी, निर्मला, मुरारी, निमा आदि ने अपनी महती भूमिका निर्वहन किया।