आबू रोड: दो हजार श्रमिकों को कराया नशामुक्ति का संकल्प

0
252

दो हजार श्रमिकों को कराया नशामुक्ति का संकल्प- ब्रह्मा बाबा की 55वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में बांटे कंबल
– संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी मुन्नी दीदी ने किया संबोधित

आबू रोड,राजस्थान। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के शांतिवन सहित मनमोहिनीवन, आनंद सरोवर, मान सरोवर, तपोवन, सोलार परिसर में सेवाएं दे रहे दो हजार से अधिक श्रमिकों को कंबल प्रदान कर नशामुक्ति का संकल्प कराया गया। संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा के 55वीं पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में सभी को यह उपहार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी दीदी ने कहा कि पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी प्रकाशमणि दादी जी का श्रमिकों से बहुत स्नेह था। उनके सुख-दुख में हर परिस्थिति में साथ देतीं। तब से लेकर आज तक हर वर्ष विशेष मौके पर संस्थान की ओर से श्रमिकों को उपहार भेंट किए जाते हैं। हमारा प्रयास रहता है कि आप सभी निश्चिंत होकर खुशी-खुशी अपनी सेवा करें। आप सभी हमारे संस्थान के श्रमिक नहीं हमारे भाई-बहन हो। आप सभी ब्रह्माकुमारी परिवार के सदस्य हैं। इसलिए परमात्मा के घर में अपना समझकर सेवा करें।
डॉ. सविता बहन ने कहा कि आप सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि भगवान के घर में आप सेवा देते हैं। लोग दूर-दूर यहां आते हैं और जीवन बदल कर जाते हैं और आप लोग यहीं पर सेवा देते हैं। ज्ञानामृत की संपादिका बीके उर्मिला बहन ने कहा कि आप सभी भी अपनी सेवा से समय निकालकर कुछ पल परमात्मा को याद करें। राजयोग मेडिटेशन सीखें।
डॉ. बीके शिवाली बहन ने सभी को संकल्प कराया कि हम कभी किसी भी तरह के नशे का सेवन नहीं करेंगे। नशे से सदा दूर रहेंगे। एक नशा सौ बुराइयों को लाता है। इससे परिवार में दुख-अशांति आती है। बीके मनीषा बहन ने कहा कि यदि आप सभी नशे से दूर रहते हैं तो इससे जहां मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं तो शारीरिक रूप से भी तंदुरुस्त रहते हैं। नशा तन-मन-धन तीनों के लिए हानिकारक है। यदि आपके परिवार में भी कोई नशा करता है तो उसे भी रोकें और खुद भी सदा दूर रहें। इस दौरान सभी श्रमिकों का मुख मीठा कराया गया और कंबल प्रदान किए गए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें