भोपाल: प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 55 वीं पुण्यतिथि पर ब्लेसिंग हाउस भोपाल मे भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम

0
291

प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 55 वीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि

माउंट आबू स्थित बाबा की समाधि स्थल शांति स्तंभ का मॉडल ब्लेसिंग हाउस में बनाया गया

श्वेत वस्त्रों में प्रातः से ही मौन रहकर  संस्था के भाई बहनों ने दी श्रद्धांजलि

भोपाल,मध्य प्रदेश: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा 18 जनवरी को अपने संस्थापक पिताश्री प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 55 वीं पुण्यतिथि को विश्व शान्ति दिवस के रूप में मनाया गया।

होशंगाबाद रोड भोपाल स्थित ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस में प्रात: काल से ही प्रार्थना सभाओं का दौर प्रारम्भ हो गया । इसके पश्चात ब्रह्माबाबा को श्रद्घाजंलि अर्पित की गई, एवं परमात्मा को भोग स्वीकार कराया गया। ब्लेसिंग हाउस प्रभारी बी के डॉ. रीना दीदी ने ब्रह्मा बाबा की विशेषताओं का वर्णन करते हुए बताया कि बाबा के मन मे नारियों के प्रति बहुत सम्मान भाव था। हज़ारों छोटी छोटी कन्याओं को श्रेष्ठ शिक्षाएं देकर  उन्हें आध्यात्मिकता का पथ प्रदर्शक बना दिया। बाबा का सारा जीवन मानव कल्याण एवं विश्व कल्याण हेतु समर्पित रहा।

विश्व शांति दिवस के रूप में मनाई जा रही ब्रह्मा बाबा की पुण्य तिथि को लेकर ब्लेसिंग हाउस भोपाल में भी दिन भर साधना का दौर चला | शाम को माउंट आबू से परमात्म महावाक्य लाइव दिखाए  गए |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें