करेली, मध्य प्रदेश। आज केवल अयोध्या में ही नहीं पूरे भारत और कहीं तो पूरे विश्व में ही राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दीपावली जैसा उत्सव का माहौल है जिसमें सभी उम्र के,सभी वर्ग के,सभी धर्म संप्रदाय के लोग उत्सव में सम्मिलित हो रहे हैं l घर-घर दीप जलाए जा रहे हैं रंगोलिया सजाई जा रही हैं और विभिन्न प्रकार की राम दरबार की झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है l इसी श्रृंखला में आज उत्सव के अवसर पर ब्रह्मा कुमारीज के स्थानीय सेवा केंद्र प्रभु उपहार भवन करेली में भी राम दरबार की झांकी सजाई गई और दीप माला जलाकर श्री राम का स्वागत किया गया l करेली सेवा केंद्र के मुख्य संचालिका राज योगिनी ब्रह्माकुमारी सरोज दीदी जी की गरिमामय में उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी रश्मि दीदी,ब्रह्माकुमारी किरण दीदी,ब्रह्माकुमारी अंजली दीदी सहित ब्रह्माकुमारी परिवार के सभी भाई-बहन उपस्थित रहेl
ब्रह्माकुमारी किरण दीदी जी ने कहा जिस प्रकार शास्त्रों में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के राम राज्य का वर्णन हम सुनते आए हैं आज पुनःआवश्यकता है हमें अपने जीवन में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चरित्र को अनुसरण करने की जिससे पुनः राम राज्य की स्थापना हो सके और हम परमपिता परमात्मा शिव के स्वर्णिम दुनिया स्थापना के कार्य के सहयोगी बनें l इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारीज के फरिश्ते ग्रुप बाल कलाकारों द्वारा श्री राम के स्वागत में नृत्य प्रस्तुत भी किए गए l अंत मे सभी को प्रभु प्रसाद वितरण किया गया l