नागठाणे: प्रजासत्ताक दिन के अवसर पर मेरा भारत व्यसनमुक्त भारत चित्ररथ

0
146

नागठाणे,महाराष्ट्र। प्रजासत्ताक दिन के अवसर पर शाहू स्टेडियम सातारा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय  विश्वविद्यालय नागठाणे सेवा केंद्र के द्वारा व्यसनमुक्त भारत रॅली का आयोजन किया गया । मेरा भारत व्यसनमुक्त भारत मेरा महाराष्ट्र व्यसनमुक्त महाराष्ट्र संकल्पना को सामने रखते हुए आज का यह चित्र रथ बनाया गया । हर एक राज्य की वेशभूषा में हर एक राज्य व्यसनमुक्त हो इस पर मार्गदर्शन करने के लिए यह चित्ररथ का आयोजन किया गया । यही संदेश दिया गया मेडिटेशन सबसे बडी औषधी है इसके द्वारा हेल्थ यांनी स्वास्थ वेल्थ यांनी धन हॅप्पीनेस यांनी खुशी का जीवन हम बना सकते । वसुधैव कुटुंबकम विश्व ही मेरा एक परिवार इसके द्वारा यही संदेश हर एक तक पहुंचाया गया।   इस अवसर पर सातारा के पालकमंत्री तथा महाराष्ट्र के कायदा सुव्यवस्था मंत्री माननीय शंभूराजे देसाई जिल्हाधिकारी माननीय जितेंद्र डुडी पोलीस अधीक्षक समीर शेख मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानेश्वर खिलारी आदी उपस्थित रहे । उन्होने इस चित्ररथ की बहुत ही सरहाना की।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें