मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरआबू रोड: इंटेशनॅशनल बुक ऑफ ऑनर, इंग्लंड के चेअरमन डॉ दिवाकर सुकूल...

आबू रोड: इंटेशनॅशनल बुक ऑफ ऑनर, इंग्लंड के चेअरमन डॉ दिवाकर सुकूल ने लंडन से आकर दादिजी को किया सन्मानित

आबू रोड, राजस्थान । इंटेशनॅशनल बुक ऑफ ऑनर, इंग्लंड के चेअरमन डॉ दिवाकर सुकुल ने लंडन से आकर ब्रह्माकुमारीज के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माऊंट आबू मे राजयोगिनी दादी रतनमोहिनीजी, संस्था की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी तथा संस्था के एक्झिक्युटिव्ह सेक्रेटरी ब्रह्माकुमार डॉ मृत्युंजय दीदी को इंटरनॅशनल बुक ऑफ ऑनर अवॉर्डस् से सन्मानित किया. यह अवॉर्ड समारोह शांतिवन के विशाल डायमंड हॉल में हजारो भाई बहनो की उपस्थिती मे संपन्न हुआ. इस अवसर पर इंटरनॅशनल बुक ऑफ ऑनर, इंग्लंड के व्हाईस प्रेसिडेंट ब्रह्माकुमार डॉ दीपक हरके उपस्थित थे.

इंटेशनॅशनल बुक ऑफ ऑनर, इंग्लंड के चेअरमन डॉ दिवाकर सुकुल ने ओम् शांती मीडिया पत्रिका के ऑफिस का भी दौरा किया. इस दौरान उन्होने ओम् शांती मीडिया पत्रिका के मुख्य संपादक ब्रह्माकुमार डॉ गंगाधर को Certificate of Appreciation प्रदान किया. इस अवसर पर ब्रह्माकुमार डॉ गंगाधर ने डॉ दिवाकर सुकुल को ईश्वरीय सौगात प्रदान की.

इंटेशनॅशनल बुक ऑफ ऑनर, इंग्लंड के चेअरमन डॉ दिवाकर सुकुल ने दादी कॉटेज जाकर राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी जी से मुलाकात की. दादिजी ने उन्हे ईश्वरीय सौगात तथा वरदानो से भरपूर किया. दादिजी ने डॉ दिवाकर सुकुल और ब्रह्माकुमार डॉ दीपक हरके को शॉल पहनाकर सन्मानित किया.

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments