आबू रोड: मनमोहिनीवन में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग और आदिवासी विद्यालयों का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया – श्रीराम वंदन से लेकर राजस्थानी लोक संस्कृति की दिखी झलक

0
149

वार्षिकोत्सव में श्रीराम वंदन से लेकर राजस्थानी लोक संस्कृति की दिखी झलक
– कई स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियों से बांधा समां
– जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग और जनजातीय विद्यालयों का वार्षिकोत्सव आयोजित
– जिला कलक्टर शुभम चौधरी, माउंट आबू एसडीएम सालुखे गौरव रवींद्र, नपा अध्यक्ष मगनदान चारण और ब्रह्माकुमारीज़ के कार्यकारी सचिव बीके डॉ. मृत्युंजय भाई अतिथि के रूप में रहे मौजूद 

आबू रोड,राजस्थान। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग और आदिवासी विद्यालयों का वार्षिकोत्सव सोमवार को ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मनमोहिनीवन स्थित ग्लोबल ऑडिटोरियम में धूमधाम से मनाया गया। इसमें जनजातीय विद्यालय और छात्रावासों के विद्यार्थियों ने श्रीराम वंदना से लेकर  राजस्थानी लोक संस्कृति, लोक गीत की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को अतिथियों ने मेडल देकर सम्मानित किया।
समारोह में पहुंचीं मुख्य अतिथि जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में परिस्थितियां कभी अनुकूल होती हैं और कभी प्रतिकूल होती हैं। लेकिन हमें कभी भी परिस्थितियों से भागना नहीं है। हर तरह की परिस्थिति का डटकर मुकाबला करें। धैर्य बनाए रखें। अपने विद्यार्थी जीवन में खूब मेहनत करें। हम मेहनत से ही आगे बढ़ते हैं। कभी भी मन में निराशा का भाव न लाएं।  समस्या कोई भी हो सभी का समाधान संभव है।
माउंट आबू एसडीएम सालुखे गौरव रवींद्र ने कहा कि कभी खुद को कमजोर नहीं समझें। आप सभी में अनंत संभावनाएं छिपी हुई हैं। खूब मेहनत करें तो आपका हर सपना पूरा होगा। आबू रोड नपा अध्यक्ष मगनदान चारण ने भी बच्चों को मोटिवेट किया। ब्रह्माकुमारीज़ के कार्यकारी सचिव बीके डॉ. मृत्युंजय भाई ने सभी अतिथियों का शॉल और परमात्मा का स्मृति चिंहृ भेंटकर स्वागत किया। पीआरओ बीके कोमल ने कलेक्टर चौधरी का शॉल पहनाकर और स्मृति चिंहृ भेंट कर स्वागत किया।

बच्चों ने प्रस्तुति से किया मंत्रमुग्ध-
कई स्कूलों से आए बच्चों ने अलग-अलग समूह में प्रस्तुति दी। इस दौरान मेरे घर राम आए हैं…. राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी गीत से लेकर राजस्थानी गीतों पर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके अलावा आदिवासी विद्यालय के बच्चों ने आदिवासी ड्रेस पहनकर प्रस्तुति दी।

इन स्कूलों के बच्चों ने दी प्रस्तुति-
बालक आश्रम छात्रावास गिरवर, बालक आश्रम छात्रावास सियावा, बालक खेल छात्रावास सांत्तपुर, बालक आश्रम छात्रावास ओर, बालक आश्रम छावास निचलागढ़, बालक आश्रम छात्रावास मोरस, कन्या खेल अकादमी सांतपुर, कन्या आश्रम छात्रावास वरली, बालक आश्रम छात्रावास स्वरुपगंज, बालक आश्रम छात्रावास मीनतलेटी, कन्या आश्रम छात्रावास आपरीखेड़ा, बालक आश्रम छात्रावास सांतपुर, कन्या आश्रम छात्रावास सिरोही, कन्या आश्रम छात्रावास ओर, एकलव्य मॉडल रेजि. स्कुल, दानवाव, राज. कन्या आश्रम छात्रावास मानपुर, राज. कन्या आश्रम छात्रावास भुला, कन्या आश्रम छात्रावास ओर से आए विद्यार्थियों ने प्रस्तुति दी।
ये भी रहे मौजूद-
नपा उपाध्यक्ष रवि शर्मा, टीएडी अति. जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. मनोहर सिंह चारण, दानवाव ईएमआरएस उप प्रधानाचार्य ताराराम राव, टीएडी सहा. लेखाधिकारी अण्दाराम गरासिया, दानवाव ईएमआरएस अधीक्षक अर्जुन सिंह काबा, आश्रम छात्रावास सियावा अधीक्षक मोवाराम गरासिया, जूनियर आई.टी. इंजीनियर मुस्तकीम खान, टीएडी माला प्रकाश कुमार, बालक आश्रम छात्रावास ओर अधीक्षक भंवरलाल पुरोहित, आश्रम छात्रावास मीनतलेटी अधीक्षक हरजीराम गरासिया, पंचायत समिति, आबूरोड 6 विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, ईएमआरएस अधीक्षक मगन सिंह जोधा, वरिष्ठ सहायक, टीएडी शान्तिलाल मीणा, व्याख्याता सुनील मीणा मुख्य रूप से मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें