मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरपनागर: महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया

पनागर: महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया

पनागर,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारी विद्यालय की ओर से इस वर्ष भी पनागर में महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इसमें पनागर सरपंच भ्राता प्रकाश चंद्र चौरसिया, शिक्षा विभाग कंप्यूटर ऑपरेटर भ्राता धर्मेंद्र चौरसिया, एसबीआई क्योस्क बैंक संचालक भ्राता उपेंद्र चौरसिया, शिक्षक अनुराग चौरसिया, अध्यापक बालकिशन चौरसिया, प्राथमिक कन्या शाला अध्यापक राम रतन शर्मा, राजकुमारी चौरसिया  बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए।
इस विशेष मौके पर बिजावर क्षेत्र संचालिका का बीके प्रीति बहन, बीके रचना बहन ने उपस्थिति मेहमानों के साथ मिलकर शिव ध्वज लहराया।
साथ ही दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। बीके प्रीति बहन ने कहा कि महाशिवरात्रि विशेष पर्व है। चूंकि  यह निराकार परमात्मा शिव के अवतरण का यादगार पल है इस मौके पर बाल कलाकारों द्वारा स्वागत नृत्य वा कई प्रस्तुतियां दी गई, व्यसन मुक्ति नाटक के द्वारा सभी को व्यसन मुक्ति का संदेश दिया गया। सभी अतिथियों सहित ग्राम वासियों ने शिव आरती की  तथा मंच पर उपस्थित सभी मेहमानों को ईश्वरीय सौगात एवं प्रभु प्रसाद दिया गया इसी के साथ कार्यक्रम के अंत में सभी ग्राम वासियों को ईश्वरीय प्रसाद वितरण कर प्रोग्राम का समापन किया गया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments