मुख पृष्ठसमाचारब्रह्माकुमारीज़ ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

ब्रह्माकुमारीज़ ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस


गाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज़ गुलमोहर गार्डन टावर L3 602 राज नगर एक्सटेंशन में राजयोग प्रशिक्षण केंद्र की ओर से सोसाइटी निवासियों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लिया| इस कार्यक्रम की शुरुआत मोहन नगर सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका बीके लवली दीदी जी ने राजयोग मेडिटेशन कराया |उसमें संस्था से जुड़े सभी सदस्यों ने वायुमंडल में शांति की उर्जा का संचार किया| बीके रूपा ने राजयोग और शारीरिक योग के बीच में अंतर बताया कि जितना शारीरिक योग आवश्यक है उतना ही आज के दौर में अपने को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए अपने मन और बुद्धि की तार को परमपिता परमात्मा से जोड़कर अपने जीवन में हम सुख शांति का अनुभव कर सकते हैं क्योंकि मानसिक स्वास्थ्य का प्रभाव हमारे शारीरिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है इसलिए सभी अपने जीवन में राजयोग को आवश्य शामिल करें| कुमारी संजना ने बहुत सुंदर गीत से सभी का उत्साह बढ़ाया|योगा ट्रेनर उमा बहन ने सभी को योगासन कराया| इस कार्यक्रम में प्रदीप बत्रा जी, विजय सिंह तोमर, ओम प्रकाश दुडेजा,ललित जी रितु प्रीति आदि उपस्थित रहे |

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments