नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

0
214

ग्वालियर-लश्कर,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सहयोगी संस्था राजयोग एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के मेडिकल विंग द्वारा सिम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं मीर पैथोलोजी के सहयोग से

ब्रह्माकुमारी संस्था की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती जी के 57 वें पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में   “नि:शुल्क मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य परिक्षण शिविर” का आयोजन हुआ |

यह शिविर  ब्रह्माकुमारीज़ प्रभु उपहार भवन माधौगंज में किया गया जो कि प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला | इसमें लगभग 300  से भी अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया|

इस शिविर में मीर पैथोलॉजी द्वारा ब्लड शुगर व कोलेस्ट्रोल की जांच नि:शुल्क की गयी |

साथ ही ब्रह्माकुमारीज के द्वारा नशा मुक्ति के लिए भी लोगो को जागरूक किया गया ||

शिविर मे सिम्स हॉस्पिटल से विशेषज्ञ डॉ. बी. के. गुप्ता (एम.एस.), डॉ. नम्रता दण्डोतिया (स्त्री रोग विशेषज्ञ), नेत्र सहायक युवराज सिंह, दीपक कुरसेना, एन.बी. भार्गव, अमित सिंह भदौरिया, भूपेंद्र भदौरिया कमल चोहान, सिस्टर  निशा उपस्थित थे |

ब्रह्माकुमारीज संस्थान से लश्कर की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी, ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी, बी.के. प्रहलाद भाई, बी.के. सुरभि, बी.के. रोशनी, बी.के.खुशबू, बी.के. विजेंद्र सहित अनेकानेक सेवाधारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे |

मीर पैथोलोजी से आकाश रावत, लोकेन्द्र, अरविन्द, संतोष उपस्थित थे |

इस अवसर नशा मुक्त भारत अभियान के सदस्य पूर्वी अग्रवाल, खुशबू, निशांत भी उपस्थित रहे |

शिविर के अंत में ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी ने डॉक्टर्स की टीम एवं अन्य सदस्यों को खुश रहनें के टिप्स दिए एवं मैडिटेशन के वारे में सभी को बताया |  

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें