उदयपुर: मोती मगरी स्कीम सेवाकेंद्र पर 88वी त्रिमूर्ति शिव जयंती समारोह

0
90

उदयपुर , राजस्थान। 88 वी त्रिमूर्ति शिव जयंती पर मोती मगरी स्कीम ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। साथ ही महिला दिवस पर सभी विशिष्ट महिलाओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप जिला कलेक्टर भ्राता श्री अरविन्द जी पोसवाल,डीविज़नल कमिश्नर भ्राता श्री राजेन्द्र भट्ट, एवं राजश्री गांधी ने शिरकत की। सभी ने महाशिवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभ कामनाए दी। कलेक्टर सा.ने विशेष अपने उद्बोधन में कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ परिवार से मेरा रिश्ता बचपन से रहा है। उन्होंने बताया कि जब वे मां.आबू में एस डी एम के पद पर थे तब उन्हें ब्रह्माकुमारीज़ के कार्यक्रमो में जाने के अनेक मौके मिलते थे। आज फिर वही यादे ताज़ा हो गई। उन्होंने बताया कि वे अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें कार्यक्रम में आने का भाग्य प्राप्त हुआ। आगे यह भी कहा कि जिस तरह शरीर के लिए विटामिन के इंजेक्शन कि जरूरत होती है। उसी तरह अगर सकारात्मकता एवं हैप्पीनेस का इंजेक्शन लगाना है तो ब्रह्माकुमारीज़ में आना चाहिए। और आखिरी में कहा कि मैं यहां के कार्यक्रमो में आने का सदा इच्छुक रहूंगा।

बीके रीटा दीदी ने‌ सभी को हार्दिक बधाई दी एवं शिव जयंती का महत्व बताया।  

इस अवसर पर माउंट आबू से पधारे ओम शांति मीडिया पत्रिका के संपादक बी के गंगाधर भाईजी ने भी शिवरात्रि की शुभ कामनाएं दी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें