जयपुर : “महाशिवरात्रि महोत्सव एंव विशिष्ठ अतिथियो का सम्मान कार्यक्रम ” का आयोजन किया गया

0
282

जयपुर ,राजस्थान: ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय इन्दिरा गांधीनगर सेक्टर 6 की ओर से 3 मार्च 2024 को प्रात: 10 बजे शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य मे “महाशिवरात्रि महोत्सव एंव विशिष्ठ अतिथियो का सम्मान कार्यक्रम ” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राजयोगिनी स्नेहा दीदी जी (सेन्टर इंचार्ज सोडाला सेवाकेन्द्र) रहे।एवं आशीर्वचन “राजयोगिनी बी.के.पूनम दीदी जी ,जयपुर सबजोन इनचार्ज  ब्रह्माकुमारीज एवं  जोनल काॅर्डिनेटर प्रशासन प्रभाग , जयपुर राजस्थान रहे।  मुख्य अतिथि- डाॅ कैलाश वर्मा जी( विधायक,  बगरू विधानसभा क्षेत्र)।
विशिष्ठ अतिथि- 
1.डाॅ अन्जू मीणा जी( डायरेक्टर ए एसएसआई, एकेडमी एवं वूमन बाॅडीबिल्डिग , एथिलिस्ट)
2.रोहन यादव जी ( स्टेशन अधीक्षक, खातीपुरा रेलवे-स्टेशन)
3.छोटूराम मीणा जी( पार्षद,  वार्ड 121)  अतिथि रहे । राजयोगिनी बी.के. स्नेहा दीदी जी ने शिवरात्रि का आध्यात्मिक अर्थ बताया की शिवरात्रि परमात्मा के अवतरण दिवस है। परमात्मा कलयुग के घोर अज्ञानता के अंधकार को आत्मिक ज्ञान देकर दूर करने इस  सृष्टि पर आते है। और हमसे विकारो का दान लेकर सदा के लिए हमे सुख शान्ति का वरदान देते है। 
मुख्य अतिथि  डाॅ कैलाश वर्मा जी ने कहा की अंधकार से प्रकाश की ओर जाने के लिए हमे अपना आत्मिक दीपक जगाना चाहिए।  
विशिष्ठ अतिथि डाॅ अन्जू मीणा जी वूमन  बाॅडीबिंल्डिग  एथिलिस्ट  ने कहा की हम सारा कुछ पाने के लिए सारा दिन भागते है रहते लेकिन वास्तव मे कुछ पाने के लिए एवं सदैव स्थिर रहने के लिए तथा स्वंय को हर बात मे समटेने के लिए अन्तरजगत की यात्रा जरुर करनी चाहिए। तथा महिलाओ को मानसिक एंव शारीरिक रूप से  मजबूत होना चाहिए। ब्रह्माकुमारीज इन्दिरा गांधीनगर की ओर से मुख्य अतिथि एंव विशिष्ठ अतिथियो को संंस्था के समाज प्रभाग की ओर से पट्टा ,  प्रशस्ति पत्र , मोमेनटो , पौधा एवं टोली सौगात देकर सम्मानितकिया । साथ ही  शिवपरमात्मा का शिवध्वजारोहण किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें