मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरइंदौर-रानीबाग : शिव अवतरण द्वारा महिला सशक्तिकरण

इंदौर-रानीबाग : शिव अवतरण द्वारा महिला सशक्तिकरण

इंदौर रानी बाग,मध्य प्रदेश। राजयोग  मेडिटेशन केंद्र कृष्णानोदय नगर में 88 त्रिमूर्ति शिव जयंती एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अंतर्गत “शिव  अवतरण द्वारा महिला सशक्तिकरण ” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय डॉक्टर के. एच.सिंह जी ( डायरेक्टर इंदौर स्थित भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ), आदरणीय राजयोगिनी  ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी जी( क्षेत्रीय निर्देशिका इंदौर जोन ), माननीय बहन चित्र  खिरवडकर जी( अखिल भारतीय हिंदू जागरण मंच प्रांत सहसंयोजक ), बहन  गीता कुशवाहा जी ( भारतीय जनता पार्टी में ओबीसी मोर्चा नगर मंत्री, लक्ष्मी विधवा महिला फाऊंडेशन राज्य समन्वयक ), ब्रह्माकुमारी  भूनेश्वरी बहन ( प्रभारी रानी बाग सेवा केंद्र ), ब्रह्माकुमारी आस्था बहन उपस्थित रहे।                                         

सर्वप्रथम रिबन काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर विधिवत अमरनाथ की झांकी का उद्घाटन किया गया उसके पश्चात शिव ध्वजारोहण कर सभी ने शिव ध्वज के नीचे बुराइयों को छोड़ने एवं जीवन में अच्छाइयों को धारण करने की प्रतिज्ञा की।  

डॉक्टर के एच सिंह जी ने  ब्रह्मा कुमारीज की प्रशंसा करते हुए बताया कि आज जो इतना बड़ा विस्तार ब्रह्मकुमारी का हुआ है इतने कम समय में यह परमात्मा की ही शक्ति है साथ ही उन्होंने कहा ब्रह्माकुमारीज महिला सशक्तिकरण का बहुत बड़ा केंद्र है ।   

 ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने कहा हम सब आत्मा है और आत्मा रूप में हमारा सर्वे संबंध ज्योति बिंदु स्वरूप सर्व आत्माओं के परमपिता शिव से हैं साथ ही उन्होंने कहा हम सब शिव शक्तियां हैं ऐसे परमात्मा पिता के साथ संबंध जोड़ करके हमें स्वयं का सशक्तिकरण करना है।तत्पश्चात मंच पर सभी अतिथियों का स्वागत तिलक एवं बैच लगाकर तथा पौधे देकर किया गया। मंच पर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया दीप प्रज्वलन में क्षेत्र के कुछ गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। कुमारी किंजल एवं कुमारी एंजेल ने शिव की महिमा पर नृत्य प्रस्तुत किया तथा कुमारी पूर्वी ने नारी शक्ति पर नृत्य प्रस्तुत किया। तथा सभी अतिथियों ने कार्यक्रम के प्रति अपने उदगार  व्यक्त किये उसके साथ ही केक  कटिंग कर परमात्मा शिव का जन्मदिन मनाया गया एवं रानी बाग सेवा केंद्र संचालिका  ब्रह्माकुमारी भुनेश्वरी बहन ने सभी का आभार  व्यक्त किया सभी अतिथियों को परमात्मा शिव का स्मृति चिन्ह भेंट  किया ईश्वरीय प्रसाद दिया  तथा सभी अतिथियों ने शिवलिंग पर माल्यार्पण किया तथा सभा में उपस्थित सभी भाई बहनों को भी ईश्वरीय प्रसाद दिया गया मंच का कुशल संचालन ब्रह्माकुमारी रानी बहन ने किया। 

विशेष आकर्षण:-( 1) अमरनाथ की भव्य आकर्षक झांकी   (2) शिव के ध्यान में मग्न शंकर जी (3) विशेष अतिथि:- इंदौर में स्थित भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान के डायरेक्टर माननीय डॉक्टर के.एच. सिंह, इंदौर जोन की क्षेत्रीय निर्देशिका आदरणीय हेमलता दीदी जी  (4) अतिथियों द्वारा विशेष शिव ध्वजारोहण .  

शंकर जी ने पार्वती जी को अमरनाथ में अमर कथा सुनाई जिसे सुनने से पार्वती जी अमर हो जाती परंतु सोचने की बात है वह कथा क्या थी उस रहस्य को उद्घाटित करने के लिए अमरनाथ की पांच दिवसीय आकर्षक झांकी सजाई गई है तथा साथ दिवसीय तनाव मुक्ति शिविर का हुआ आयोजन   

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments