रुड़की: ब्रह्माकुमारीज़ रुड़की के नए भवन’भाग्य विधाता’ का हुआ उदघाटन

0
54

रुड़की, उत्तराखंड: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के रुड़की सेवा केंद्र के नए भवन ‘भाग्य विधाता ‘ का उदघाटन ब्रह्माकुमारीज़ की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी जयंती दीदी द्वारा भव्य समारोह के बीच किया गया। मुख्य अतिथि महर्षि पराशर गुरुकुलम के संचालन एवं अखिल भारतीय संत समिति के प्रदेश संयोजक स्वामी रमेश महाराज ,जयंती दीदी,हंसा दीदी,सब ज़ोन इंचार्ज मंजू दीदी,हरिद्वार केंद्र इंचार्ज मीना दीदी, रुड़की केंद्र प्रभारी गीता दीदी तथा राजयोगी सुशील भाई ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज़ किया।

जयंती दीदी ने यूरोपीय देशों में दादी जानकी के सानिध्य में हुई विश्व व्यापी राजयोग सेवा को अनुकरणीय बताया । उन्होंने ईश्वरीय यज्ञ में परमात्मा शिव के साथ साथ ब्रह्माबाबा व दादियो के योगदान की भी चर्चा की। हंसा दीदी ने जानकी दादी से जुड़े संस्मरण सुनाये व नए भवन के लिए रुड़की के लोगो को भाग्यशाली बताया।बीके मंजू दीदी ,बीके मीना दीदी तथा बीके गीता दीदी ने नए भवन को ईश्वरीय सौगात बताया तो बीके रजनी,बीके बबिता,सपना, प्रियंका आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर स्वामी रमेश महाराज का सम्मान भी शाल ओढ़ाकर किया गया।कार्यक्रम में श्रीगोपाल नारसन, पार्षद डॉ नवनीत शर्मा,भोपाल सिंह,सुषमा वत्स,रेखा चौधरी,राजबाला, शिवकुमार, अनिल कुमार, सतीश  आदि मौजूद रहे।

स्वरित संगीत अकादमी रामनगर रुड़की के श्रद्धा श्री ग्रुप ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया तो एक नन्ही बालिका के नृत्य ने सबका मन मोह लिया।स्वामी रमेश महाराज  ने परमात्मा शिव को कल्याणकारी बताते हुए शिवजी परिवार में शेर और नन्दी,सांप व मोर  के विपरीत स्वभाव के बावजूद परिवार में शांति -सदभाव के उदभव से प्रेरणा लेने का आव्हान किया।उन्होंने शिव से मिलने वाली शांति व खुशी को भी परिभाषित किया। मंच संचालन सुशील भाई ने किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें