मुख पृष्ठसमाचारझोझूकलां: विश्व पृथ्वी दिवस की पूर्व संध्या पर प्लानेट व प्लास्टिक विषय...

झोझूकलां: विश्व पृथ्वी दिवस की पूर्व संध्या पर प्लानेट व प्लास्टिक विषय पर सोनी धर्मशाला कलियाणा में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता

झोझूकलां (हरियाणा): ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र झोझूकलां के तत्वावधान में विश्व पृथ्वी दिवस की पूर्व संध्या पर प्लानेट व प्लास्टिक विषय पर सोनी धर्मशाला कलियाणा में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में कुमारी दीप्ति ने प्रथम, तनु ने द्वितीय व  मानव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी  वसुधा बहन ने पृथ्वी को हरा भरा व खुशहाल बनाने के लिए अपनी मानसिक स्थिति को शान्त, शुद्ध, पवित्र बनाने के लिए कहा। उन्होंने लोगों को कहा कि पृथ्वी एक ऐसा अनोखा ग्रह है जिस पर अन्न,जल, हवा  के साथ जीवन यापन के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। लेकिन आज हमने अपनी सुख सुविधाओं के कारण प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध प्रयोग किया है जिसके कारण पर्यावरण प्रभावित हुआ है जो चिंता का विषय है।    ब्रह्माकुमारी बहन ने कहा कि प्लास्टिक सबसे ज्यादा पर्यावरण को प्रभावित कर रहा है जितना ही सम प्लास्टिक के प्रयोग से जीवन बनाया उससे कहीं ज्यादा दुखदाई बना है। 

बहन वसुधा ने कहा की हम ऐसे ही अंधाधुन प्लास्टिक का उपयोग करते रहे तो मानवता का विनाश का सबसे बड़ा कारण प्लास्टिक बन सकता है।  उन्होंने बच्चों पर्यावरण प्रदूषण से अपने अनोखे ग्रह पृथ्वी को बचाने के लिए अपील की। 

झोझूकलां सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन  ने कहा कि प्रकृति व पृथ्वी का लालन-पालन अगर हमें समय रहते हुए नहीं किया तो एक दिन इससे मिलने वाले सभी उपहार बंद हो जाएंगे इसलिए हमारा प्रकृति व पृथ्वी का संरक्षण करना परम कर्तव्य है इसके लिए हमें हर अवसर पर वृक्षारोपण कर उनका पालन करना चाहिए।  ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने उपस्थित ग्रामीणों को पृथ्वी के संरक्षण व नशा मुक्त जीवन जीने तथा जल संरक्षण  की शपथ दिलाई। पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी बहनों ने सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments