मुंबई-घाटकोपर : “चेटीचंद जो मेलो 2024” – भव्य सिंधी मेले में ब्रह्माकुमारीज को सम्मानित अतिथि के रूप में निमंत्रण 

0
168

मुंबईघाटकोपर,महाराष्ट्र:उत्तरपूर्व मुंबई की भारतीय सिंधु सभा ने चेटीचंद – सिंधी नव वर्ष और सिंधी भाषा दिवस मनाने के लिए एक भव्य सिंधी मेला “चेटीचंद जो मेलो 2024” का आयोजन किया। राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शकू  दीदी जी – अतिरिक्त निर्देशिका ब्रह्माकुमारीज घाटकोपर सबजोन, मुंबई  ने मुख्य वक्ता के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई।घाटकोपर के भूरीबेन गोलवाला ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें 300 सिंधी भाई बहने शामिल हुए।शकू दीदी जी ने अपने भाषण में सभी को उनके आगामी प्रयासों  में सफलता और सभी के अच्छे स्वास्थ्य  के लिए शुभकामनाएं दी,  और बताया कि किस प्रकार से सिंधियों का  ब्रह्माकुमारीज  के साथ घनिष्ठ संबंध रहा है , ब्रह्माकुमारीज की स्थापना के दिनों से, जहां ब्रह्माकुमारीज़ के संस्थापक दादा लेखराज कृपलानी (जिन्हें प्यार से ब्रह्मा बाबा कहा जाता है) और पूर्वज आत्माएं – संस्था की  दादीयाँ , दीदीयाँ सिंधी थीं। उन्होंने दर्शकों को संस्था और इसकी वर्तमान गतिविधियों के बारे में अवगत कराया, जहां मानवता के प्रति सभी सेवाएं नि :शुल्क दी जाती है और स्व – परिवर्तन से  विश्व परिवर्तन के उद्देश्य से कार्य किया जाता है। 

शकु दीदी जी ने मानसिक स्वास्थ्य के लिए मेडिटेशन का महत्त्व बताया और सभी को अपने निकटतम ब्रह्माकुमारीज़ राजयोग केंद्र पर जाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी को शांति का अनुभव करने के लिए माउंट आबू स्थित ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय में आयोजित राजयोग शिविर में भाग लेने के लिए सौहार्दपूर्वक आमंत्रित किया।

हाल ही में आयोजित सिंधी कार्यक्रम की जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद, शकू दीदी जी ने  राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी डॉ नलिनी दीदी जी – निर्देशिका  ब्रह्माकुमारीज़ घाटकोपर सबज़ोन और राजयोगी ब्रह्माकुमार निकुंज – आध्यात्मिक  प्रेरक वक्ता , लोकप्रिय स्तंभकार और ब्रह्माकुमारीज़ के मीडिया विंग के राष्ट्रीय समन्वयक की ओर से ब्रह्माकुमारीज योग भवन, मुंबई-घाटकोपर में जून 2024 में होने वाले  सिंधी कार्यक्रम के लिए सभी को खुला निमंत्रण दिया।

इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष  कमल सजनानी ने शकू दीदी जी को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें