भोपाल: ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन

0
215

भोपाल,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस एवं मेनोपॉज सोसायटी द्वारा ब्रह्माकुमारीज मेडिटेशन सेंटर होशंगाबाद रोड भोपाल में  निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।

ब्रह्माकुमारीज एवं राजयोग शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की मेडिकल विंग द्वारा ब्लेसिंग हाउस (एकेडमी फॉर गॉडली सर्विस) भोपाल में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। परमात्मा शिव भगवान की स्मृति में उपस्थित डॉक्टर्स,  अतिथियों एवं ब्रह्माकुमारी दीदियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय ब्लेसिंग हाउस, भोपाल द्वारा निशुल्क सेहत जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मेडिकल जांच शिविर में स्ट्रेस टेस्ट, स्पिरिचुअल एग्जिबिशन, मेडिटेशन आदि के साथ-साथ विभिन्न बीमारियों के माहिर डॉक्टरों ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की। ब्लड की जांच भी मुफ्त की गई। इन विषयों पर अनुभवी डॉक्टरों द्वारा जागरूकता वार्ता की गई।

डॉ सुषमा निगम (एनीमिया और पोषण ), डॉ श्रद्धा अग्रवाल, डॉ शशि श्रीवास्तव (ऑस्टियोपोरोसिस), डॉ श्रुति शाह (गर्भाशय कैंसर का पता लगाना और टीका), डॉ हेमलता मंडलोई (पीसीओएस), डॉ कीर्ति जाजू श्रीवास्तव (दांतों की स्वच्छता), डॉ दरवेश मथारिया  (पीठ दर्द और कंधे का दर्द), डॉ ध्रुव मिश्रा (गर्मियों में होने वाली आम त्वचा की समस्या), डॉ नेहा गुप्ता (स्तन कैंसर), डॉ आशीष गुप्ता (क्रोनिक पीठ दर्द)।

इस मौके पर  बी.के. डॉ. रीना दीदी ने बताया कि मन को शांत रखने के लिए मेडिटेशन बहुत जरूरी है। सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. डॉ. रीना दीदी ने सभी के प्रति प्रेरणादाई वक्तव्य रखे एवं राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया।

शिविर में 500 के करीब लोगों ने अपनी बीमारियों की जांच करवाई। इस कैंप को लेकर लोगों में काफी उमंग उत्साह दिखा। उपस्थित जन समूह ने हेल्थ कैंप का भरपूर लाभ लिया। हेल्थ कैंप शिविर में आए हुए सभी भाई बहनों के लिए ब्रह्मा भोजन की व्यवस्था भी की गई।बी.के.डॉ. रावेंद्र भाई जी ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान के बारे में बताते हुए स्वागत भाषण दिया।

कार्यक्रम में कुमारी श्री ने स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में कुशल मंच संचालन बीके राहुल भाई ने किया। हेल्थ कैंप शिविर में भोपाल मेनोपॉज सोसायटी द्वारा विशेष सहयोग दिया गया।

हेल्थ कैंप शिविर बीके मंजू दीदी, बीके पिंकी दीदी, बीके कुंती दीदी, बीके द्वारिका बहन , बीके सतीश और बीके राम, बीके गौतम के समर्पित सेवाओं से शिविर पूरी तरह से सफल रहा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें