रीवा,मध्य प्रदेश। कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम की गौरवशाली सभागार में बिना क्षेत्र के गणमान्य बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय रीवा के क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी बीके निर्मला दीदी को ”विंध्य गौरव मातृशक्ति” सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान डीसेंट डांस ग्रुप के डायरेक्टर राजीव वर्मा, अग्रवाल संघ के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील अग्रवाल, गोवर्धन फाउंडेशन के संरक्षक अविराज चौथवानी,एकता वर्मा, डांस एकेडमी के डायरेक्टर राकेश वर्मा , एवं अन्य गणमान्य विभूतियों ने उनको सम्मानित किया ।इसके साथ-साथ ही राजयोगिनी बी के निर्मला दीदी ने विंध्य की अनेक हस्तियों को विश्व मातृ दिवस एवं विश्व नर्सिंग डे के अवसर पर ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया और अपने मुख्य अतिथि के संबोधन में कहा कि सम्मान करना ही सम्मान पाना है इतनी बड़ी स्टेज आपने जो बच्चों के लिए तैयार करके दी है यह बेहद खुशी की बात है बच्चों के अंदर की प्रतिभा स्पष्ट झलक रही है मां अपने बच्चों को सदा ही आगे लाना चाहती है। वैसे तो परमात्मा हमारी मां है, धरती हमारी मां है, और माता ही हमारे प्रथम गुरु है, जो की सदा बच्चों के कल्याण अर्थ ही सोचती है।
मुझे याद है कि मैं बचपन में छोटी थी मां मुझे मंदिर ले जाया करती थी और मंदिर में एक ही गीत गाती थी। तुम्ही ही हो माता तुम्ही हो पिता है, मुझे इस बात से यह पता चला इस संसार में सबसे बड़ी मां परमात्मा है जो कि सामने दिखती नहीं है लेकिन हमारे जीवन की पूरी रक्षक है । वो हर तरीके से पालना कर रही है। आज के दिन सभी मातृ शक्तियों का मैं दिल से सम्मान करती हूं।
इस कार्यक्रम के संयोजक राजीव वर्मा जी ने निर्मला दीदी का दिल से सम्मान किया साथ में सभी मातृ शक्तियों का भी आदरपूर्वक सम्मान किया। उन्होंने बताया कि मैं बचपन में छोटा था तो मेरी मां सभी जगह डांस के लिए ले जाया करती थी उन दिनों में ब्रह्माकुमारीज पहुंचा और हमें एक आध्यात्मिक गुरु और मां मिली। जो इतनी पालना दी और आज इस काबिल बनाया मैं इस भरी सभा में निर्मला दीदी का दिल से सम्मान करता हूं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर आरती सक्सेना डॉ विभा श्रीवास्तव श्रीमती मंजू सिंह पूर्व जनपद अध्यक्ष रायपुर कर्चुलियान डॉक्टर मोनिका सिंह आयुर्वैदिक डॉक्टर, मेगा पावर मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य, अनुराधा श्रीवास्तव, डॉक्टर ज्योति सिंह डॉक्टर ज्योत्स्ना सिंह, संध्या गौतम, डॉ रचना श्रीवास्तव डॉक्टर सविता एंगल, रीता तिवारी, अन्नपूर्णा समूह ग्रुप, अंजली सिंह एवं पार्टी, जिला नर्सिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती अंबिका तिवारी , शशि प्रभा सिंह पुष्पा वर्मा प्रिंसिपल, अर्चना पांडे,बीके नम्रता बहन जी की पूरी टीम,बीके किरण, बीके गीता शुक्ला उपस्थित रहे।