मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।सिंगरौली: संस्कार सृजन समर कैंप के आठवें दिन मेरा देश मेरी शान...

सिंगरौली: संस्कार सृजन समर कैंप के आठवें दिन मेरा देश मेरी शान विषय पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित हुई

भारत देश की पहचान अनेकता में एकता – रामनिवास शाह, विधायक बैढ़न

सिंगरौली,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के उपक्षेत्रीय मुख्यालय तपोवन काम्प्लेक्स नवजीवन विहार विंध्य नगर में आयोजित संस्कार सृजन समर कैंप में आज मेरा देश, मेरी शान – मेरी संस्कृति, मेरी पहचान विषय पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिंगरौली जिले के विधायक, दैवी भ्राता श्री राम निवास शाह, व्यापारी श्री राम कुमार गुप्ता जी, ग्वालियर से पधारी ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन, भोपाल से पधारे ब्रह्माकुमार दीपेन भाई, मोरवा सेवा केंद्र प्रभारी अंजु बहन तथा स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी शोभा बहन उपस्थित थे।

क्षेत्रीय विधायक, राम निवास शाह जी ने कहा कि भारत देश महान देश है यहां की विविधता ही यहां की पहचान है। भारत में विभिन्न संस्कृति का पालन करने वाले लोग रहते है और सभी मिलजुल कर रहते है यहां अनेकता में एकता का नारा चहुंओर गूंजता है।

विशिष्ट अतिथि श्री राम कुमार गुप्ता जी ने कहा कि बच्चों के अन्दर देश के प्रति जागरूक करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किया जाना चाहिए। प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा आयोजित संस्कार सृजन समर कैंप की आपने भूरी-भूरी प्रशंसा की।

बच्चों ने देश के विभिन्न प्रांतों की वेश-भूषा, खान-पान, रहन-सहन, भाषा आदि का प्रदर्शन किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments