नरसिंहपुर: धूम्रपान निषेध दिवस के उपलक्ष्य में नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ

0
33

नरसिंहपुर,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नरसिंहपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्ववधान में, 31 मई धूम्रपान निषेध दिवस के उपलक्ष्य में नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ रेलवे स्टेशन प्रांगण में अतिथियों के स्वागत और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया |

कार्यक्रम  के मुख्य उद्बोधन में  राजयोगिनी बी.के.वंदना बहनजी ने बताया की एक मच्छ्ड़  का जीवन मनुष्य के हाथ में है उसी प्रकार हमारा जीवन भी हमारे हाथ में है ,नशे को हम तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, गुटका अदि के धुंए के रूप में लेते हैं जिससे हमारा जीवन भी काले  धुंए के सामान बन गया है | राजयोग ही एक ऐसी विधि है जिससे हम अपनी कर्मेन्द्रियों को वश कर अपने जीवन को तनाव मुक्त बना सकते हैं | अंत में दीदी जी ने रजयोग का अभ्यास  कराया एवं नशे से मुक्त रहने के लिए प्रतिज्ञा पत्र भरवाए|

कार्यक्रम में आये हुए वरिष्ठ अतिथि भ्राता  ए.डी.जे. सक्सेना जी  ने बताया तम्बाकू के कारण पर्यावरण प्रदुषण बढ़ रहा है ,पूरे विश्व में 30  हजार हेक्टेयर जमीन का उपयोग केवल तम्बाकू उत्पादन में किया जाता है जिसके लिए प्रतिवर्ष लगभग २ लाख हेक्टेयर जमीन को साफ कर तम्बाकू का उत्पादन किया जाता है | रेलवे स्टेशन मास्टर भ्राता सुनील जाट ने कहा की दुनिया में कई प्रकार के विज्ञापन चल रहे हैं जिससे नशीले पदार्थों का प्रचार- प्रसार बहुत बढ़ा रहा है ऐसे पदार्थों के विज्ञापन पर सरकार द्वारा  प्रतिबन्ध लगाना चाहिए |

 संस्था का सम्मान करते हुए नगरपालिका अध्यच्छ  नीरज महाराज ने कहा नशे का उल्टा शब्द शान है जो व्यक्ति नशा करता है उसकी शान खत्म हो जाती है, उन्होंने कहा ब्रह्माकुमारी संस्था मनुष्य की खोई हुई शान को वापस दिलाता है ये संस्था सदा ही हमारे समाज, जिले एवं राष्ट्र के कल्याण के लिए सदैव प्रयासरत रही है | यही राष्ट्र के लिए जागरण है |

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को सौगात एवं प्रशाद वितरण कर नशावान लोगों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई एवं सैकड़ों लोगों ने त्रिदिवसीय राजयोग (तनावमुक्त एवं नशामुक्ति) शिविर में भाग लेकर स्वयं को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें