बनतालाब: ४ दिवसीय राजयोग मेडिटेशन कोर्स

0
12

बनतालाब,जम्मू और कश्मीर: रेहबलिटेशन सेण्टर  के हॉस्पिटल में ४ दिवसीय राजयोग मेडिटेशन कोर्स बी के कुसुम बहन जी द्वारा आयोजित किया गया,जो की डिप्रेशन और एंग्जायटी से पीड़ित जवानो क लिए यह कार्यक्रम रखा गया। जिसमें राजयोगी ब्रह्मा कुमार रविंदर भाई जी ने जवानो के बीच बेसिक कोर्स के माध्यम से विचारो  को कैसे परिवर्तन किया जाये और विचारो का हमारे जीवन में  क्या प्रभाव है इस बात को स्पष्ट किया। बी के कुसुम बहन जी ने भी हमारे अंदर के ७ गुणों को जागृत कैसे करें ? आत्मा का कनेक्शन परमात्मा से कैसे जुड़े ?  इन सभी प्रश्नो का उत्तर देते हुए राजयोग मैडिटेशन द्वारा परमात्मा से अष्ट शक्तिया कैसे प्राप्त हो? उसके लिए कुछ एक अभ्यास भी करवाए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें