कामठी: ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र पर पर्यावरण दिन के निमित्त कार्यक्रम आयोजित किया गया

0
118

कामठी,महाराष्ट्र। ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र पर पर्यावरण दिन के निमित्त कार्यक्रम आयोजित किया गया|  जिसमें अनेक भाई बहनों ने अपने उपस्थिती तथा आदरणीय बि.के. प्रेमलता दीदी ने अपने संबोधन में बताया – ब्रह्मकुमारीज का ग्रामविकास प्रभाग सक्रिय रूप से पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अनेकाअनेक  योजना के द्वारा बडे ही उमंग उत्साह के साथ अपनी सेवाये प्रदान कर रहा है| दिदी ने कहा पर्यावरण की सुरक्षा के लिये हम सभी को जल, बिजली, अन्न,पेड ,वायू जो की प्रकृती की अनमोल देन है इनकी संभाल करनी है| प्रकृती की सुरक्षा के लिये हमे अन्नदोष ,संगदोष तथा स्थान दोष इन से खुद का बचाव करना हैं क्यो की इन दोष से जो मानव बच जाता है वह पर्यावरण को कुछ हद तक सुरक्षित रख सकता है और अपनी भू माता को भी स्वस्थ रखने के लिये  हमारा छोटासा सहयोग हम प्रदान कर सकते है| पर्यावरण दिवस के प्रोग्राम मे आये हुए अतिथीयों को पौधे भेट किये गये तथा उपस्थित सभी भाई बहनो से पर्यावरण को स्वस्थ,स्वच्छ, निर्मल बनाने के लिए प्रतिज्ञाये भी कराई गई| छोटी छोटी कन्याओ ने कुमारी वैष्णवी ,कुमारी स्वरा ने अपनी नृत्य कला के द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए संदेश भी  दिया| सेकडो से भी ऊपर भाई बहनो ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया कार्यक्रम मे मुख्य उपस्थिती पंकज साबळे (सरपंच ग्रामपंचायत रनाळा) , प्रदीप सपाटे (ग्रामपंचायत सदस्य), शेषराव अढाऊ (बीएसएफ) जवान, राजेश आहुजा (पत्रकार लोकमत), विमल ताई साबळे( माजी उपसभापती पंचायत समिती कामठी), सेवक ऊइके (माजी सभापती कामठी )इन सभी की रही| कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी शिलू बहन ने  किया, ब्रह्मकुमारी चंद्रकला बहन ने सभी को प्रतिज्ञा करवाई और ब्रह्मकुमारी वंदना बहन ने  सभी का आभार व्यक्त किया l

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें