पेड़ लगाने का करो दृढ़ संकल्प, सृष्टि को बचाने का यही विकल्प – ब्रह्माकुमारीज़
हर एक व्यक्ति एक पौधारोपण करें और उसका पालन पोषण करें – बीके रीमा बहन
छतरपुर,मध्य प्रदेश। विश्वनाथ कॉलोनी द्वारा पेप्टिक टाउन में स्थित जेपी सिनेमा के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
ब्रह्माकुमारी रीमा बहन ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा लक्ष्य मूल्यों के माध्यम से एक एक पेड़ के साथ आत्मा का पोषण करने की पवित्र प्रक्रिया को जोड़ना है साथ ही अनुरोध किया कि हर एक व्यक्ति एक पौधारोपण करें और उसका पालन पोषण करें।
ब्रह्माकुमारी नम्रता बहन ने कहा कि वृक्षारोपण के समय पौधों को संकल्प दें इस सृष्टि में उसका नया जन्म हुआ है भविष्य में फल, फूल, ऑक्सीजन देगा, अनेक जीव राशियों को स्थान स्थान देगा, इस तरह से बात करके हाथ फेर कर कहे कि इस सृष्टि को सुंदर बनाने में आपकी अहम भूमिका है।
ब्रह्माकुमारी शिल्पा बहन ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने और वृक्षारोपण करने का महत्व समझाया बीके नेहा बहन ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया।