इंदौर,मध्य प्रदेश। तीन दिवसीय “अलविदा तनाव “शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को दीप प्रज्वलित कर किया गया शिविर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा सक्खर पैलेस अमितेश नगर धर्मशाला में किया गयाl इस मौके पर मंच पर उपस्थित ब्रह्माकुमारी उषा बहन ( मेडिकल विंग की जोनल कोऑर्डिनेटर ) रायपुर से पधारी ब्रह्माकुमारी प्रियंका बहन मुख्य वक्ता के रूप में, प्रोफेसर राजेश चतुर्वेदी जी, बहन शोभा बाथम, डॉक्टर रेखा वाधवानी,सेंटर संचाली बी. के.श्रुति बहन, बीके भुनेश्वरी बहन,बीके महिमा बहन, सभा में उपस्थित सभी भाई बहन , बहन प्रियंका ने बताया कि-” वर्तमान में खुश रहे और खुशी सबको बाटे तो अपने आप चिंताएं समाप्त ” आज हर एक मनुष्य- एक दूसरे से लेने की भावनाएं रखता है खुशी मिले प्यार मिले सम्मान मिले, नहीं मिलने पर एक -दूसरे के प्रतिभाओं ने बदल जाती है हम दूसरों से अपेक्षा रखते हैंl मुझे दूसरों से जो चाहिए वह दाता बन कर देना शुरू कर दे तो सामने वाला भी वही देगा जो मुझे चाहिए l