संबलपुर: शिक्षा मंत्री भ्राता धर्मेन्द्र प्रधान को ईश्वरीय सौगात देते हुए

0
41

संबलपुर,ओडिशा: ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय परोदर्शन अवसर पर केंद्र शिक्षा मंत्री भ्राता धर्मेन्द्र प्रधान को ईश्वरीय सौगात देते हुए बीके पार्वती दीदी साथ मे उपस्थित हैं उनकी धर्मपत्नी मृदुला ठाकुर। 

पावन सरोवर में सद्भावना सभागृह शिलान्यास के अवसर पर उपस्थित अतिरिक्त मुख्य प्रसाशिका राजयोगिनी बीके जयंती दीदी साथ में कार्यकारी सचिव भ्राता बीके डॉ. मृत्युंजय, बीके पार्वती, बीके विमला, एम्.सि.एल्  बुर्ला के सी.एम्.डी  भ्राता उदय ए काउले,आइ.आइ.एम् सम्बलपुर के निर्देशक भ्राता महादेव जैसवाल तथा अन्य ।  

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें