कादमा: विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में आयोजित सम्मेलन

0
224

कादमा (हरियाणा): प्रकृति प्रेम प्रदर्शन नहीं दर्शन का विषय है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा रामबास में स्थापित ब्रह्माकुमारीज पाठशाला में विश्व पर्यावरण माह के दौरान आयोजित सम्मेलन में ज़िला परिषद चैयरमैन मंदीप डालावास ने यह उदगार व्यक्त किए।  ब्रह्माकुमारीज के समाज सेवा प्रभाग, विश्व युवक केन्द्र और ग्रामीण विकास मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ज़िला परिषद चैयरमैन ने कहा कि पचास डिग्री पार करता पारा कुदरत की भविष्य के लिए स्पष्ट चेतावनी है। हर दंपति को एक सन्तान के साथ एक पेड़ भी पालना चाहिए। मानवता के सुरक्षित भविष्य के लिए यही गुरुमंत्र है। सम्मेलन का उद्घाटन चेयरमैन मंदीप डालावास, ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन, जिला पार्षद अशोक थालौर, सरपंच सुधीर शर्मा , डॉ हरिश चंद्र, ब्रह्माकुमारी ज्योति, रवि जांगड़ा,, बिशन सिंह आर्य आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सम्मेलन में अपने अध्यक्षीय संबोधन में झोझूकलां- कादमा क्षेत्रीय प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि भौतिकवादी सोच ने इंसान को लालची बना दिया है। हम सबकी पालनहार धरती माता का शोषण सन्तान के लिए निकृष्ट व्यवहार है। भारतीय दर्शन में ऋषि मुनियों ने जल, जंगल और जमीन के प्रति अगाध श्रद्धा और प्रेम का पाठ पढ़ाया था। लेकिन वर्तमान पीढ़ी इस पाठ को भूल गई है। विलासितापूर्ण जीवनशैली के चलते हवा,पानी और भोजन सब ज़हरीला हो चुका है। जिला पार्षद प्रतिनिधि अशोक थालौर ने कहा की धरती मां की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। हम सभी का कर्तव्य है प्रकृति को संभाल कर रखना। इस अवसर पर हरियाणा योग आयोग के पूर्व रजिस्ट्रार डॉक्टर हरीश चंद्र ने कहा अब कहने का नहीं करने का समय हाथ से निकल रहा है। आने वाला समय मानवता के अस्तित्व पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज संस्थान की पर्यावरण संरक्षण के लिए कीए जा रहे कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। *इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के लिए ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए विश्व युवक केंद्र नई दिल्ली व ग्रामीण विकास मंडल द्वारा सम्मानित किया गया*अतिथियों का स्वागत करते हुए सरपंच सुधीर शर्मा ने सम्मेलन आयोजन के लिए विश्व युवक केन्द्र और ग्रामीण विकास मण्डल को साधुवाद दिया। कार्यक्रम आयोजन समिति सदस्य रवि जांगड़ा ने सभी उपाथित ग्रामीणों, ब्रह्माकुमारी सेवाकेन्द्र और अतिथिगण का आभार व्यक्त किया। सेमिनार का मंच संचालन सामाजिक कार्यकर्ता बिशन सिंह आर्य ने किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें