रीवा: प्रतिभाओं को मंच और सम्मान देकर उन्हें शिखर तक पहुंचाने का कार्य कला और संस्कृति प्रभाग करेगा – राजयोगिनी बीके निर्मला दीदी

0
83

रीवा ,मध्य प्रदेश। विंध्य क्षेत्र के कलाकारों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का कलाकार बनने की क्षमता है इन्हें उचित मंच और सम्मान प्रदान कर उन्हें शिखर तक पहुंचाया जाएगा उक्त बातें भोपाल जोन की कला एवं संस्कृति प्रभग की प्रमुख राजयोगिनी निर्मला दीदी ने संस्थान के परिसर में आयोजित संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया ।आपने कहा कि यहां के बच्चे बहुत ही निर्भीक वा संगीत कला में निपुण और विनम्र है , इन्हे तलाशने वह तराशने की आवश्यकता है ।यही बच्चे आगे चलकर संपूर्ण देश व विश्व में विंध्य का नाम रोशन करेंगे । विंध्य संगीत सम्मान के इस कार्यक्रम में  की उभरती प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से शरद द्विवेदी ,नेहा सिंह, लक्ष्य गुप्ता, सार्वी गुप्ता ,शगुन मिश्रा गुंजन शुक्ला, अंजू साकेत तथा एंकर और सिंगर नीलेश श्रीवास्तव मुख्य रूप से रहे जिन्होंने हाल ही में आयोजित कई मुख्य प्रतियोगिताओं में विनर के रूप में  अपना परचम लहराया था। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में जिन अन्य प्रमुख को सम्मानित किया गया उसमें श्रृंगारीका श्रीवास्तव, रंजना मिश्रा, नतीसा सिंह ,प्रवीण द्विवेदी, आशीष द्विवेदी ,काजल तिवारी ,रोशनी मिश्रा, श्रीमती सुनैना मिश्रा, सुनील मिश्रा, रोशनी मिश्रा ,प्रमुख रूप से रहे इस कार्यक्रम के अंत में संस्था की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया गया ।आ भा र प्रदर्शन बीके प्रमोद कुमार और सुभाष भाई ने किया । राजयोग और मेडिटेशन बी के मानसी बहन ने किया कार्यक्रम का सफल संचालन एंकर और सिंगर नीलेश श्रीवास्तव ने किया ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें