दिल्ली-राजौरी गार्डन। वर्ल्ड पॉपुलेशन दिवस के उपलक्ष्य में आचार्य भिक्षु हॉस्पिटल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय को तनाव प्रबंधन विषय पर वर्कशॉप कराने के लिए विशेष आमंत्रित किया गया।
ब्रह्माकुमारी राजौरी गार्डन सबजोन प्रभारी आदरणीय शक्ति दीदी जी ने राजयोग मेडिटेशन के विषय में बताते हुए मेडिटेशन द्वारा स्ट्रेस फ्री लाइफ कैसे जिए इस टॉपिक पर अपना वक्तव्य दिया।
राजयोगिनी शक्ति दीदी जी के साथ bk sister shilpa(kirti nagar center incharge) , bk tanu (moti nagar center incharge) , bk Dr. Lalita, sister kusum ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यकम के अंत में आदरणीय शक्ति दीदी जी ने हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट कुलभूषण गोयल जी एवं डॉक्टर प्रसाद को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सेवाकेंद्र पर आने का निमंत्रण दिया।
एवं सभी डॉक्टर्स , नर्सिंग स्टाफ को ईश्वरीय साहित्य और टोली दी। DR SUSHMA (HOD OBGYN ) जी ने आदरणीय शक्ति दीदी जी और सभी बहनों का धन्यवाद किया और आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहने का आग्रह किया।
इस अवसर पर हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेड, सभी वरिष्ठ डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ एवं इंटर्न्स भी शामिल रहे। आचार्य भिक्षु हॉस्पिटल में एक मेडिटेशन रूम भी बनाया गया है जहां हर सप्ताह बहने मेडिटेशन कराने के लिए जाते हैं।