नीमच : विधायक, कलेक्टर, न.पा. अध्यक्ष, कमाण्डेंट, डॉक्टर्स आदि अनेक लोगों ने ईश्वरीय राखी बंधवाई

0
95

ब्रह्माकुमारीज़ ‘पावन धाम’ में देर रात तक चले रक्षाबंधन कार्यक्रम में 700 से अधिक रक्षासूत्र बांधे गए

विधायक, कलेक्टर, न.पा.अध्यक्ष, कमाण्डेंट, डॉक्टर्स आदि अनेक लोगों ने ईश्वरीय राखी बंधवाई ।

नीमच,मध्य प्रदेश। रक्षाबंधन का पावन पर्व अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा विश्‍व के 150 से अधिक देशों में मनाया जाता है, इसी श्रृंखला में नीमच के पावन धाम परिसर में ब्रह्ममुहुर्त्त में 3.30 बजे से ही गहन राजयोग तपस्या के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, तत्‌पश्‍चात प्रात:कालीन सत्र में प्रात: 6.30 बजे से 1 दोपहर बजे तक तथा सांध्यकालीन सत्र में संध्या 5 से रात्रि10 बजे तक चले ईश्‍वरीय रक्षाबंधन कार्यक्रम में 700 से अधिक नियमित राजयोगी ब्रह्मावत्सों एवं नगर के प्रमुख नागरिकों एवं उच्चाधिकारियों को राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सविता दीदी के साथ ही अन्य ब्रह्माकुमारी बहनों ने पवित्र रक्षाबंधन बांधा एवं सभी ब्रह्मावत्सों को राष्ट्रप्रेम एवं आध्यात्मिक स्वउन्‍नति की शपथ दिलाई गई ।

इस रक्षाबंधन कार्यक्रम के अर्न्तगत सामुहिक राजयोग ध्यान के अभ्यास के साथ ही दिव्य सत्संग एवं महाभोग के कार्यक्रम आयोजित किये गए । ब्रह्माकुमारीज़ के विशाल सद्‌भावना सभागार में आयोजित सभा को सबझोन संचालिका बी.के.सविता दीदी एवं सबझोन निदेशक बी.के.सुरेन्द्र भाई ने अपने आध्यात्मिक प्रवचन दिये । कार्यक्रम में मुख्य रूप से रक्षासूत्र बंधवाने वालों में नियमित राजयोगी भाई-बहनों के अलावा विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिला कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा, कमाण्डेंट सीटीसी वेदप्रकाश, न.पा.अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, वैश्य महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष चौपड़ा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत हरित, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत, वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र सेठी, पूर्व पार्षद विनीत पाटनी, समाजसेवी वासुदेव गर्ग आदि के अलावा संस्थान से  जुड़े डॉक्टर्स एवं अनेकानेक व्यापारियों आदि ने ईश्‍वरीय रक्षासूत्र बंधवाकर महाप्रसादी प्राप्त की ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें