मुख पृष्ठUncategorizedजयपुर : ब्रह्माकुमारीज़ श्रीनिवास नगर पीस पैलेस में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

जयपुर : ब्रह्माकुमारीज़ श्रीनिवास नगर पीस पैलेस में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

जयपुर राजस्थान। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पीस पैलेस श्रीनिवास नगर शाखा द्वारा जन्माष्टमी पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कृष्ण चरित्र दर्शाती विभिन्न झांकियां लगाई गई। झांकी का मुख्य आकर्षण – स्वर्ग में बाल कृष्णा झूले में,  बाणों की शैया पर  लेटे भीष्म पितामह, कृष्ण अर्जुन संवाद, विष्णु शेष नाग शैया पर लेटे हुए, मां लक्ष्मी ज्ञान अमृत देती हुई , रास मंडल में लक्ष्मी नारायण रहे । झांकी को देखने भक्तों की भीड़ उमड़ी प्रदेशवासियों ने झांकी का एवं आध्यात्मिक आर्ट गैलरी का अवलोकन किया साथ ही झांकियां को खूब सराहा । सभी ने सेवा केंद्र पर बने मेडिटेशन रूम में बैठ मन की शांति व सकारात्मक ऊर्जा को महसूस  किया।

 झांकी के उद्घाटन में निम्न अतिथि पधारे-

1.श्रीमती संतोष अग्रवाल, Councillor Jaipur Nagar Nigam (Greater)।

2.भ्राता डॉ संजय गोयल, यूरोलॉजिस्ट और डायरेक्टर गोयल यूरोलॉजी हॉस्पिटल ।

3.डॉ पूनम गोयल, चाइल्ड स्पेशलिस्ट।

4.भ्राता सुशील शर्मा जी, पूर्व पार्षद जयपुर नगर निगम व सोशल वर्कर।

5. राजेंद्र शर्मा, चार्टड अकाउंटेंट।

कार्यक्रम में सेवा केंद्र प्रभारी ब्र. कु. हेमलता बहन ने सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी एवं कृष्ण समान चरित्र निर्माण हेतु प्रेरणा दी । ब्र. कु. कविता बहन ने सभी को झांकियों का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट किया व राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया। । ब्र. कु. मीना बहन ने आए हुए सभी अतिथियों व भक्तों को प्रभु प्रसाद वितरण किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments