जीवंत कृष्ण लीलाओं और अलौकिक झांकियों से ब्रह्माकुमारी संस्था ने मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
श्री कृष्ण की बाल लीलाओ से दिया अध्यात्मिक संदेश
नैनाभिराम श्री राधा कृष्ण की झांकी रही आकर्षण का केंद्र
भारत को पुनः श्री कृष्णपुरी बनाने के लिए फोड़नी होगी पापों की मटकी
बड़ी संख्या में रिफाइनरी के अधिकारियों और विशिष्ट गणों की रही उपस्थिति
मथुरा, उत्तर प्रदेश: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र रिफाइनरी नगर द्वारा भव्य श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया. आयोजन का शुभारंभ संस्था की अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय की प्रमुख राजयोगिनी डॉक्टर रतन मोहिनी दादी जी के शुभकामना संदेश से हुआ, जिसमें उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में श्रीकृष्ण के जीवन आदर्शों की प्रासंगिकता पर बल दिया.
आयोजन में श्री कृष्ण और सुदामा के जीवन दर्शन का मंचन जीवंत हो उठा.ब्रज के लोक गीतों की स्वरलहरियों के साथ राधा- कृष्ण और गोप गोपिकाओ की अलौकिक रासलीला नें दर्शकों को धिरकने के लिए मजबूर कर दिया.तत्पश्चात सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बीके कृष्णा बहन ने श्री कृष्ण की बाल लीलाओ का मर्मस्पर्शी आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट करते हुए बताया कि श्री कृष्ण नें सभी को देह रूपी वस्त्रों के भान से छुड़ा कर आत्मिक स्वरुप मे स्थित किया, ज्ञान रूपी माखन सभी को खिलाया, और स्वदर्शन चक्र के ज्ञान से विकारों का गला काटा.
आयोजन में श्रीराधा कृष्ण की सुंदर झांकी और ब्रज के लोक गीतों की धुन पर श्रोता गण मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे और पूरा सभागार अलौकिक आनंद की दिव्य अनुभूति में डूब गया.
मथुरा रिफाइनरी से पधारे उपमहाप्रबंधक श्री सी यस महतो ने भारत को पुनः श्री कृष्ण पुरी बनाने हेतु संस्था द्वारा चरित्र निर्माण की दिशा मे किये जा रहे कार्यों की सराहना की.
श्री कृष्णलीला का सुन्दर मंचन मथुरा रिफाइनरी वृंदा क्लब से शिखा, रनीता, अलका, विनीता और शिवानी नें किया.
आयोजन में बड़ी संख्या में रिफाइनरी के अधिकारीगण और स्थानीय विशिष्ट गणों की उपस्थिति रही. मंच संचालन बीके मनोज भाई और धन्यवाद ज्ञापन मथुरा रिफाइनरी के चीफ प्रोडक्शन मैनेजर बी के प्रमोद भाई ने किया.
आयोजन को सफल बनाने में बी के पूजा,आलोक,रिया, निपुण, राजनाथ,दामोदर, माया,मनु आदि का विशेष सहयोग रहा.