इंदौर,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के व्यापार एवं उद्योग प्रभाग द्वारा ओमशांति भवन ज्ञानशिखर में “व्यापार एवं उद्योग में सफलता के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण” विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई से पधारे विराज प्रोफाइल प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष एवं मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज राजा कोचर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहां कि कोई भी कार्य हम करें तो पहले उसकी स्पष्टता मन में होनी चाहिए फिर उस अनुसार योजनाएं बनाएं तत्पश्यात उसे कार्यरूप में लाए तभी हम सफल हो सकते हैं।
आगे आपने कहा कि मेरी इंडस्ट्री में 12000 लोग कार्य करते हैं ,मैं उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानता हूं और पारिवारिक सदस्य की तरह ही उनसे व्यवहार करता हूं, जिससे उनकी कार्यक्षमता बेहतर होती है और वह अपना अच्छा प्रदर्शन दे पाते हैं । ब्रह्माकुमारीज के संपर्क में आने के बाद उनके जीवन में आए बदलाव को साझा करते हुए कहा कि यहां सिखाये जाने वाले राजयोग से मन सशक्त और सोच सकारात्मक बनती है। राजयोग में बड़ी सुंदर कला विचारों का ट्रैफिक कंट्रोल कैसे करना है सिखलाई जाती है, जिससे हमारी नकारात्मक सोच खत्म हो जाती है और हम सदा सकारात्मक ऊर्जा से स्वयं को भरपूर अनुभव करते हैं। आपने ब्रह्माकुमारीज में जो सात्विक अन्न का महत्व समझाया जाता है उस अनुसार उसे खुद भी अपनाया और अपनी कंपनी के कर्मचारियों को भी सात्विक अन्न ग्रहण करने पर ही जोर दिया , जिससे उनके विचारों में एवं व्यवहार में अच्छा खासा परिवर्तन महसूस किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नागार्जुना फर्टिलाइजर के चेयरमैन एवं संस्थापक के. एस. राजू ने अपने विचार रखते हुए कहां कि व्यापार एवं उद्योग में सफलता के लिए स्वप्रबंधन सीखना जरूरी है । स्वप्रबंधन के लिए स्व की यथार्थ पहचान होना जरूरी है, कि हम शरीर को चलाने वाली एक ऊर्जा है जिसके होने से शरीर की मशीन चल रही है। अतः आत्म प्रबंधन से व्यापार में कुशल प्रबन्धन हो सकता है।
मुंबई से पधारी स्व प्रबंधन विशेषज्ञ ब्रह्माकुमारी क्रीना दीदी ने कहां की व्यापार एवं उद्योग में मशीन, सिस्टम, टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ इसे संचालित करने वाले मनुष्यों के आत्मिक विकास का भी ध्यान रखा जाए तो व्यवसाय में सफलता भी होगी और इस कार्य में लगे लोगों में संतुष्टता और उमंग भी बना रहेगा, जिससे उत्पादकता में वृद्धि होगी।
आगे आपने कहा कि यदि हमें भारत को विश्व का पथ प्रदर्शक लाइट हाउस बनाना हैं तो यहां के लोगों की मनोवृत्ति को मानवीय मूल्यों की ऊर्जा से भरना होगा। आपने राजयोग मेडिटेशन का अर्थ बताते हुए प्रैक्टिकल अभ्यास भी कराया।
इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि ब्रह्माकुमारी के बिजनेस एंड इंडस्ट्री विंग द्वारा स्व विकास के अनेक कार्यक्रमों के साथ-साथ स्व प्रबंधन नेतृत्व विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। जिसके माध्यम से व्यवसाय जगत में सफलता मिलती है। जिसके प्रैक्टिकल मिसाल हमारे आज के अतिथि माननीय नीरज राजा कोचर जी एवं माननीय के. एस. राजू है।
एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश के प्रेसिडेंट योगेश मेहता ने कहा कि हमारे व्यवसाय का लक्ष्य केवल पैसा कमाना ही नहीं , अपितु समाज की सेवा करना भी है। अपनी प्राप्त आय की कुछ निश्चित राशि हमें सेवा के लिए अवश्य निकालना चाहिए। मानव जीवन का लक्ष्य केवल धन कमाना नहीं लेकिन मोक्ष की प्राप्ति भी होना चाहिए।
मोयरा सरिया के वाइस चेयरमैन पवन सिंघानिया ने अपने उद्योग के संघर्ष के दिनों को याद करते हुए सत्य निष्ठा के पद पर चलकर मिली हुई सफलता का वृतांत सभी को सुनाकर अभिभूत कर दिया और सबके अंदर यह विश्वास भरते हुए कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है, इसलिए सत्य की राह को कभी नहीं छोड़ना चाहिए।
आगे कार्यक्रम में उज्जैन संभाग की संचालिका ब्रह्माकुमारी उषा दीदी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए सभी से कल से प्रारंभ होने वाले तीन दिवसीय शिविर में भाग लेने के लिए आवाहन भी किया।
कार्यक्रम में अतिथियों का बैच,गुलदस्ते एवं पट्टे के द्वारा सम्मान किया गया तथा शक्ति निकेतन की कुमारियों द्वारा स्वागत नृत्य कर उनका स्वागत किया भी गया। तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस सम्मेलन में एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश, मालवा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, यशवंत क्लब, डेली कॉलेज बिजनेस स्कूल, अहिल्या चैंबर, पीथमपुर औद्योगिक संगठन, क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन, अनाज मंडी एसोसिएशन सहित बड़ी संख्या में अनेक संगठन के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यगणों ने भाग लिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन ब्रह्माकुमारी आस्था बहन ने किया।
अंत में हेमलता दीदी ने जानकारी देते हुए कहा कि मुम्बई से पधारी ब्रह्माकुमारी क्रिना दीदी के सानिध्य में कल 9 सितंबर से तीन दिवसीय “बढ़ते कदम सफलता की ओर ” शिविर रखा गया है। जिसका समय प्रातः 7:30 से 9 एवं संध्या 7:30 से 9 बजे है । आप किसी भी एक ग्रुप में भाग ले सकते हैं । शिविर निशुल्क रहेगा।